शिविर के छठवे दिन हुए 9424 पंजीयन एवं 387 ऑपरेशन अब तक 44110 पंजीयन तथा 1586 ऑपरेशन, ऊर्जा मंत्री एवं सामाजिक न्याय मंत्री मरीजों से मिले मण्डला | - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 27 नवंबर 2019

शिविर के छठवे दिन हुए 9424 पंजीयन एवं 387 ऑपरेशन अब तक 44110 पंजीयन तथा 1586 ऑपरेशन, ऊर्जा मंत्री एवं सामाजिक न्याय मंत्री मरीजों से मिले मण्डला |

अब तक 44110 पंजीयन तथा 1586 ऑपरेशन, ऊर्जा मंत्री एवं सामाजिक न्याय मंत्री मरीजों से मिले
मण्डला 
0
 




 

 

 


   


  

     7 से 14 नवम्बर तक जिले में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित है जिसमें जिले तथा आसपास के मरीज प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अब तक कुल 44110 मरीजों का पंजीयन तथा 1586 ऑपरेशन हो चुके हैं। जिला चिकित्सालय में अब तक 1415 ऑपरेशन, कटरा अस्पताल में 100 तथा योगीराज अस्पताल में 71 ऑपरेशन किए जा चुके हैं। इसके अलावा जिले से बाहर जबलपुर, इंदौर तथा भोपाल भी इलाज के लिए मरीजों को भेजा जा रहा है। 12 नवम्बर को 8 विशेष बसों से लगभग् 160 मरीजों को इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर भेजा गया। 8 विशेष बसों में से 3 भोपाल, 3 जबलपुर तथा 2 इंदौर के लिए रवाना की गई। शिविर में ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया, राज्यसभा सांसद विवेककृष्ण तन्खा, विधायक निवास अशोक मर्सकोले, आयुक्त श्री राजेश बहुगुणा, कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया, पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार,जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित वरिष्ठ चिकित्सक, अधिकारी तथा संबंधित उपस्थित रहे।  

छठवे दिन 9424 पंजीयन, 387 ऑपरेशन

            समाचार लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 नवम्बर को 5243 मरीजों का पंजीयन तथा 158 ऑपरेशन हुए, जिसमें जिला चिकित्सालय में 23 सामान्य, 56 दंत, 53 नेत्र रोग सहित कुल 132, कटरा में 14 तथा योगीराज अस्पताल में 9 अस्थि तथा 3 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 12 ऑपरेशन किए गए। 8 नवम्बर को कुल 5452 पंजीयन तथा 145 ऑपरेशन किए गए, जिसमें जिला चिकित्सालय में 14 सामान्य, 73 दंत, 29 नेत्र रोग सहित कुल 116, कटरा में 17 तथा योगीराज अस्पताल में 7 अस्थि, 5 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 12 ऑपरेशन किए गए। 9 नवम्बर की अंतिम स्थिति में 6771 पंजीयन तथा 245 ऑपरेशन किए गए जिसमें जिला चिकित्सालय में 30 सामान्य, 83 दंत, 102 नेत्र रोग सहित कुल 215, कटरा में 18 तथा योगीराज अस्पताल में 5 अस्थि, 7 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 12 ऑपरेशन किए गए। 10 नवम्बर की अन्तिम स्थिति में 8607 पंजीयन तथा 233 ऑपरेशन किए गए जिसमें जिला चिकित्सालय में 40 सामान्य, 101 दंत, 63 नेत्र रोग सहित कुल 204, कटरा में 17 तथा योगीराज अस्पताल में 8 अस्थि, 4 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 12 ऑपरेशन किए गए। 11 नवम्बर की अन्तिम स्थिति में 8613 पंजीयन तथा 418 ऑपरेशन किए गए जिसमें जिला चिकित्सालय में 50 सामान्य, 201 दंत, 135 नेत्र रोग सहित कुल 385, कटरा में 20 तथा योगीराज अस्पताल में 7 अस्थि, 6 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 13 ऑपरेशन किए गए। 12 नवम्बर की अनन्तिम स्थिति में 9424 पंजीयन तथा 387 ऑपरेशन किए गए जिसमें जिला चिकित्सालय में 31 सामान्य, 232 दंत, 100 नेत्र रोग सहित कुल 363, कटरा में 14 तथा योगीराज अस्पताल में 6 अस्थि, 4 प्लास्टिक सर्जरी सहित कुल 10 ऑपरेशन किए गए।

ऊर्जा मंत्री पहुंचे अस्पताल, श्री घनघोरिया ने दिव्यांगों को बांटे उपकरण

            शिविर के छठवे दिन राज्य शासन के ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह एवं सामाजिक न्याय मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने खेल मैदान पहुंचकर मरीजांे से मुलाकात की। श्री सिंह ने शिविर में मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने इलाज के पहुंचे मरीजों तथा स्वास्थ्य लाभ ले चुके मरीजों से भी बातचीत की। श्री सिंह खेल मैदान के पश्चात् जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने जिला चिकित्सालय में हो रही चिकित्सा व्यवस्थाओं को देखा। ऊर्जा मंत्री ने जिला चिकित्सालय में बनी नई ओटी की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। साथ ही विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से उनकी चिकित्सा और स्वास्थ्य से संबंधित हाल जाना। श्री सिंह जिला चिकित्सालय के पश्चात योगीराज अस्पताल में पहुंचकर ऑपरेशन करा चुके कुश भांवरे तथा आशिमा यादव से बात की। इसी प्रकार सामाजिक न्याय मंत्री श्री घनघोरिया भी शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लेने खेल मैदान पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से प्रतिदिन आ रहे मरीजों के बारे में चर्चा की। उन्होंने खेल मैदान से तीनों चिकित्सालय तथा जिले से बाहर भेजे जाने वाले मरीजों के बारे में जानकारी ली। श्री घनघोरिया ने मरीजों से आत्मीय बातचीत करते हुए उनसे कुशलक्षेम पूछा। सामाजिक न्याय मंत्री खेल मैदान में दिव्यांगों की समस्याओं के निराकरण के लिए लगाए गए काऊंटर में पहुंचे। उन्होंने यहां से दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण प्रदान किए। सामाजिक न्याय मंत्री ने  दिव्यांगों को 11 ट्राईसाईकिल, 4 श्रवण यंत्र, 1 ब्रेल स्टीक तथा 2 व्हीलचेयर प्रदान किया।

आयुक्त तथा कलेक्टर रख रहे व्यवस्थाओं पर नजर

            निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्थाओं तथा प्रबंधन जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। शिविर में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए संभाग आयुक्त राजेश बहुगुणा एवं कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया द्वारा सतत मार्गदर्शन दिया जा रहा है। श्री बहुगुणा ने खेल मैदान में किए जा रहे पंजीयन, जांच तथा दवा वितरण की व्यवस्थाओं पर आवश्यक निर्देश दिए। उन्हांेने शिविर की व्यवस्थाओं से संबंधित जानकारी ऊर्जा मंत्री तथा सामाजिक न्याय मंत्री को विस्तार से दी। कलेक्टर डॉ. जगदीश चंद्र जटिया ने प्रतिदिन पहुंच रहे मरीजों के पंजीयन, तीनों अस्पताल में होने वाले ऑपरेशन साथ ही चिकित्सा लाभ के लिए जिले से बाहर भेजे जाने वाले मरीजों की आंकड़ेवार जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार द्वारा शिविर में सुरक्षा व्यवस्था, व्हीआईपी सुरक्षा तथा यातायात संबंधित जरूरी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जा रही है। जिला पंचायत सीईओ तन्वी हुड्डा के मार्गदर्शन में जिले के सभी जनपदों से मरीजों को खेल मैदान तक लाना, उनका पंजीयन तथा उचित इलाज सुनिश्चित कराया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम को इलाज से संबंधित सभी तकनीकि पक्षों पर जरूरी निर्देश दिए जा रहे हैं।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES