शिविर में 22 बच्चें निःशुल्क हार्ट आपरेशन के लिए चिंहित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 28 नवंबर 2019

शिविर में 22 बच्चें निःशुल्क हार्ट आपरेशन के लिए चिंहित

-
शिवपुरी | 27-नवम्बर-2019
0
 




 

    राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निःशुल्क हृदय रोग का उपचार किया जा रहा है। यह जरूरतमंदों के लिए लाभदायक योजना है। यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा ने हृदय रोग निदान शिविर में कही। उन्होंने कहा कि जिले में 202 हृदय रोगियों के आपरेशन के लिए स्वीकृति प्रदान कर उनकी सफल सर्जरी कराई गई है। जिसमें शासन की ओर से 75 हजार रूपए से 3 लाख 50 हजार रूपए तक खर्च किए गए है।
    जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषिश्वर ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के विषय में सभी को जानकारी प्रदान की। निःशुल्क हृदय रोग निदान शिविर में कुल 82 बाल हृदय रोगियों का पंजीयन किया गया। जिसमें 22 बच्चों को आपरेशन के लिए चिंहाकित किया गया है। आठ बच्चों को गंभीर हृदय रोग होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया। छह बच्चों को छह माह बाद दोबारा जांच के लिए बुलाया गया है।
    कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर श्री के.आर.चौकीकर, सिविल सर्जन डॉ.एम.एल.अग्रवाल, डीपीएम डॉ.शीतल व्यास, डॉ.पी.के.दुबे, डॉ.अनूप गर्ग सहित आरबीएसके के विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश शर्मा ने किया।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES