श्रद्धा को मिला लर्निंग लायसेंस "खुशियों की दास्तां " - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 20 नवंबर 2019

श्रद्धा को मिला लर्निंग लायसेंस "खुशियों की दास्तां "


पिंक ड्रायविंग लायसेंस शिविर में गंजबासौदा से आयी श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव को जब विधायक श्री शशांक भार्गव ने लर्निंग लायसेंस प्रदाय किया तो उनके चेहरे की प्रसन्नता नजर आ रही थी और उन्होंने अनायास ही कहा कि अब मैं टू व्हीलर चलाने में पकड़े जाने के भय से मुक्त हुई हो।
    श्रीमती श्रद्धा श्रीवास्तव स्वयं शिक्षिका है और शासकीय प्राथमिक शाला पबई कुरवाई में अध्यापन कार्य करा रही है उनका कहना है कि लायसेंस मिल जाने से मेरे अनेक काम अब सुगमता से हो सकेंगे। अब मैं बेधड़क अपनी गाड़ी से स्कूल आना जाना कर सकूंगी। शासन की योजना का लाभ महिलाओं को मिल रहा है जिसका मैं स्वयं प्रत्यक्ष उदाहरण हूं। पहले वर्ग तीन में मेरा चयन हुआ जिससे जीविका उपार्जन का संसाधन स्थायी हुआ और अब स्वयं को आने जाने में सक्षम बनाया है  शासन की योजना से अग्रसर हो रही हूं।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES