श्री गुरूनानक देव जी प्रांतीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 एवं 23 को - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

श्री गुरूनानक देव जी प्रांतीय ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 एवं 23 को


  जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती पूजा कुरील ने बताया कि गुरूनानक देव प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता वर्ष 2019-20 का आयोजन किया गया है जिसमें कबड़्डी, हॉकी, कुश्ती, बास्केटबॉल, व्हालीवाल, खो-खो, टेबल टेनिस, एथलेटिक्स, बैडमिंटन फुटबाल, खेलों का जिला स्तरीय आयोजन 22 एवं 23 नवम्बर को किया गया है। उक्त प्रतियोगिता प्रातः नौ बजे से जिला खेल परिसर स्टेडियम सांची रोड विदिशा में किया गया है।
    प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक आयु के बालक एवं बालिका अपना पंजीयन कार्यालय में जिला खेल और युवा कल्याण विभाग, खेल खेल परिसर स्टेडियम विदिशा में कार्यालयीन समय में एवं जिले के समस्त विकासखण्डों में विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयक सिरोंज में केशव शर्मा से 8962432338 पर, कुरवाई में अरविन्द राजपूत से 9340562208, बासौदा में कुमारी नूरजहां से 9039780748, शमशाबाद में हनीफ खॉन से 9981331224,  लटेरी में कुमारी ज्योति अहिरवार से 8463858594, ग्यारसपुर में गोपाल कुशवाह से 9589266819, विदिशा श्रीमती सपना शर्मा का मोबाइल नम्बर 8839738427 पर पंजीयन हेतु सम्पर्क कर अपना पंजीयन 18 नवम्बर तक करा कर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते है।
    जिला खेल अधिकारी श्रीमती कुरील ने बताया कि खिलाड़ियों के मूल जन्म प्रमाण एवं अध्ययनतरत विद्यार्थियों के प्रमाणित आयु प्रमाण पत्र एवं अंक सूची ही मान्य होगीं। आयु की गणना 31 दिसम्बर 2019 तक मान्य की जाएगी।


(1 days ago)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES