सिंधिया ने टयूटर से सभी पद हटाये ..विजयवर्गीय ने कहा welcome.. ..? - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 25 नवंबर 2019

सिंधिया ने टयूटर से सभी पद हटाये ..विजयवर्गीय ने कहा welcome.. ..?

सिंधिया ने  टयूटर से सभी पद हटाये ..विजयवर्गीय ने कहा welcome.. ..??
भोपाल.. म.प्र.
हाल ही में काँग्रेस के क़द्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा अपने ट्विटर अकाउंट में कुछ फेरबदल किया गया है । उन्होंने काँग्रेस के महासचिव एवं अन्य पदों को हटाते हुए उसमें केवल समाज सेवी और क्रिकेट प्रेमी अपडेट किया है । जिससे तरह तरह के क़यास लगाए जा रहे हैं और विपक्षी पार्टी द्वारा ये अफ़वाह बहुत ही ज़ोर से उड़ायी जा रही है कि सिंधिया जी ने अपने आप को काँग्रेस से दूर कर लिया है । और वो शीघ्र ही भाजपा में जाने वाले हैं ।वैसे तो उनके बारे में इस तरह की अफ़वाहें काफ़ी समय से उड़ायी जा रही हैं लेकिन अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है । सिंधिया परिवार का इतिहास रहा है कि सिंधिया परिवार हमेशा से ही सत्ता में रहा है । वहीं विजयवर्गीय ने चुटकी लेते हुये welcome to bjp  कह कर सबकों चौका दिया अब यदि ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में नहीं भी जाते और कांग्रेस से दूर हो जाते हैं तो भी अब सिंधिया परिवार का राजनीति में हस्तक्षेप लगभग ख़त्म हो जाएगा क्योंकि मोदी और शाह के चलते सिंधिया ख़ानदान के दो राजनेता पहले से ही लूप लाईन में हैं और अब सिंधिया के काँग्रेस से दूर होने से सिंधिया परिवार की राजनीति तो ख़त्म ही हो जाएगी । वैसे लगता नहीं कि सिंधिया ऐसा कोई क़दम उठाएँगे ,लेकिन ऐसा कहा जाता है ना कि राजनीति में कुछ भी सम्भव है ..............वैसे महाराष्ट्र के चुनावी बादल म.प्र.की ओर दिख रहे है लेकिन सूत्रों की माने तो यह बादल ..राज्यसभा या ..पी सी सी चीफ तक आते आते ..उड़ जायेंगे...।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES