स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुये विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल हुये विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति

सिंहपुर | 11-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 




    करेली में स्थित खजांची रामकली बाई आदर्श इंग्लिश हायर सेकेंडरी विद्यालय द्वारा वार्षिक उत्सव एक महत्वपूर्ण त्यौहार की तरह मनाया जाता रहा है। यह विद्यालय के लिये आकर्षण का केन्द्र है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति मौजूद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
         इस अवसर पर करेली नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रदीप रघुवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री केके भार्गव, श्री आरपी तिहैया, चौ. श्री चंद्रशेखर साहू, प्रिंसिपल श्री हरजिंदर सिंह छाबड़ा सहित नागरिकगण, स्कूली छात्र- छात्रायें, अभिभावक, गुरूजन, मौजूद थे।
  

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति ने छात्र- छात्राओं के द्वारा किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता- पिता के बाद शिक्षक संस्थाओं का अहम योगदान होता है। स्कूलों में सांस्कृतिक आयोजनों से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिये आशीर्वाद दिया।
         कार्यक्रम के शुभारंभ में विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति द्वारा विद्यालय का नाम खेलकूद प्रतियोगिता, खगोल ओलम्पियाड सहित राज्य की मेरिट सूची में आने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि वास्तविक रूप में अच्छी शिक्षा गुरूओं द्वारा दी जाती है। इसकी मिसाल यह स्कूल दे रहा है। पारितोषिक वितरण प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को विधानसभा सत्र के दौरान (17- 23 दिसम्बर) भोपाल में रहने, घूमने एवं विधानसभा की कार्यवाही देखने के लिये सारे इंतजाम उनके द्वारा करवाने की बात कही।
 

        कार्यक्रम को संबोधित करते हुये श्री आरपी तिहैया ने कहा कि हाई स्कूल की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में आने वाले छात्र- छात्राओं से अगले 2 वर्षों की शिक्षण शुल्क नहीं लिया जाता है।
         विद्यार्थियों द्वारा गीत, नृत्य, नाटिका समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकगण व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम को देखने के लिये समारोह स्थल पर पहुंचे व कार्यक्रम का लुफ्त उठाया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES