स्वच्छता का कार्य प्यार से हो, घृणा से नहीं एआईजीजीपीए में व्याख्यान-माला "असरदार परिवर्तन-टिकाऊ परिणाम'''''''' में श्री सोपान जोशी देवास | 25-नवम्बर-2019 - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 25 नवंबर 2019

स्वच्छता का कार्य प्यार से हो, घृणा से नहीं एआईजीजीपीए में व्याख्यान-माला "असरदार परिवर्तन-टिकाऊ परिणाम'''''''' में श्री सोपान जोशी देवास | 25-नवम्बर-2019

स्वच्छता का कार्य प्यार से हो, घृणा से नहीं
एआईजीजीपीए में व्याख्यान-माला "असरदार परिवर्तन-टिकाऊ परिणाम'''''''' में श्री सोपान जोशी
देवास | 25-नवम्बर-2019
0
 




 

 

 


   


    नगरों में स्वच्छता का कार्य प्यार से हो, घृणा से नहीं। अधिकारी-कर्मचारी ऐसा कार्य करें कि सेवानिवृत्ति पर सिर्फ पेंशन नहीं, अच्छे कार्यों का पुण्य भी साथ रहे। वरिष्ठ लेखक श्री सोपान जोशी ने अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (एआईजीजीपीए) में व्याख्यान-माला ''''असरदार परिवर्तन-टिकाऊ परिणाम'''''''' में ''''डूबते-सूखते हमारे नगरों का भविष्य'''''''' पर विचार व्यक्त करते हुए यह बात कही।

जहाँ हरियाली नहीं, वहाँ हिंसा अधिक

    श्री जोशी ने कहा कि अधिकारी विशेष बनने का प्रयास नहीं करें। उन्होंने कहा कि अनुसंधान में पाया गया है कि जहाँ हरियाली नहीं होती, वहाँ हिंसा अधिक होती है। उन्होंने कहाकि शहरों को चिड़िया-घर नहीं बनने दें। श्री जोशी ने कहा कि गंभीर समस्याओं का समाधान कभी भी सुविधाओं से नहीं निकलता। इनका समाधान तो दुविधा से ही मिलेगा। जल और जमीन से सीधा संबंध रखें। उन्होंने बताया कि पहले पानी के आधार पर ही गाँव बनते थे। श्री जोशी ने बताया कि बिना पानी के जमीन का कोई मोल नहीं है। उन्होंने मैले पानी के उपचार के विभिन्न तरीकों के बारे में उदाहरण के माध्यम से जानकारी दी। श्री जोशी ने संस्थान में प्रशिक्षणरत मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की शंकाओं का समाधान भी किया।

शहरी विकास की बने स्पष्ट नीति

    महानिदेशक अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान श्री आर. परशुराम ने कहा कि शहरी विकास की स्पष्ट नीति बननी चाहिये। उन्होंने कहा कि ''''असरदार परिवर्तन-टिकाऊ परिणाम'''''''' श्रृंखला उल्लेखनीय कार्य करने वालों के अनुभव शेयर करने का एक माध्यम है। इस मौके पर संस्थान के प्रमुख सलाहकार श्री एम.एम. उपाध्याय और श्री गिरीश शर्मा भी उपस्थित थे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES