रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशन में समान पुलिस ने अपराध क्रमांक 451/19 धारा 354 ipc व 11 (4),12 पाक्सो एक्ट के फरार आरोपी गोपेन्द्र द्विवेदी पिता कामता द्विवेदी उम्र 22 वर्ष निवासी लोही थाना गुढ़ व अपराध क्रमांक 280/19 धारा 354 ipc के फरार आरोपी ऋतुराज पटेल पिता श्रीनिवास पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी मढ़ा थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी को गिरफ्तार किया गोपेन्द्र एक कक्षा 8 में पढ़ रही बालिका को 02 माह से छेड़छाड़ कर कर रहा था परेशान व ऋतुराज दिनांक 5/9/2019 को समान तिराहा में एक युवती का गलत नीयत से पकड़ा था हाथ आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें