विधायक द्वारा गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के पुरस्कार का वितरण जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता अशोकनगर | 27-नवम्बर-2019 - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 27 नवंबर 2019

विधायक द्वारा गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के पुरस्कार का वितरण जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता अशोकनगर | 27-नवम्बर-2019

जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता
अशोकनगर | 27-नवम्बर-2019
0
 




 

      पशुपालन विभाग जिला अशोकनगर द्वारा वर्ष 2019-20 हेतु जिला स्तर पर आयोजित गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता (पुरस्कार वितरण) का आयोजन जिला पशु चिकित्सालय प्रांगण अशोकनगर में  बुधवार को किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री जजपाल सिंह जज्‍जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्‍क्षता श्रीमति बाईसाहब यादव, कलेक्‍टर डॉ.मंजू शर्मा की अध्‍यक्षता में किया गया।
   कार्यक्रम का शुभारंभ गौ माता की पूजन एवं श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री महेन्‍द्र भारद्वाज, पार्षद सोनू सुमन, गौ सेवक सोनू जैन, उप संचालक पशु पालन विभाग श्री आर.के.त्यागी, कृषक, पशुपालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
   इस अवसर पर विधायक श्री जज्‍जी ने अशोकनगर में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु पूरे जिले में 130 गौशाला निर्माण करवाने की बात कही। देसी नस्लों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता के माध्‍यम से दुग्‍ध उत्‍पादन बढावा दिया जा रहा है। गाय हम सभी की माता है और वह हमारी पूज्यनीय है। जानवरों मे सबसे पवित्र स्थान गौ माता को दिया गया है। गौ माता में ईश्वनर का वास होता है। 

   डॉ कलेक्टर मंजू शर्मा ने कहा कि गोपाल पुरूस्‍कार का आयोजन पशुधन को बढ़ावा देना है। साथ ही दुग्ध उत्पादन करने वाली गायों को ज्यादा से ज्यादा पाले हैं और जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दें। जिससे किसानों को खेती के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन में भी मुनाफा होगा।

    कार्यक्रम में जिला स्तरीय गोपाल पुरस्कार का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। उप संचालक पशु पालन विभाग द्वारा बताया गया कि जिले के चारों विकासखण्डों में से चयनित गायों एवं भैंसों में से जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली गायों एवं भैंसों में तीन समय का दुग्ध उत्पादन औसत प्रतिशत के आधार पर गोपाल पुरस्कार प्रतियोगिता का चयन किया गया है। गौ वंश में प्रथम पुरस्कार के रूप में श्री सोनू साहू अशोकनगर की गाय को 12.490 लीटर दुग्ध उत्पादन करने पर 50 हजार रूपये की राशि एवं प्रमाण पत्र, द्वितीय पुरस्कार के रूप में श्री विकास ग्राम खैराई की गाय को 12.067 लीटर दुग्ध उत्पादन करने पर 25 हजार रूपये की राशि एवं प्रमाण पत्र तथा तृतीय पुरूस्‍कार के रूप में श्री अभिनव शर्मा अशोकनगर की गाय को 11.802 लीटर दूध देने पर 15 हजार रूपये की राशि एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार भैंस बंश प्रति‍योगिता में श्री रामसिंह प्रजापति ग्राम रावसर की भैंस को 15.836 लीटर दुग्ध उत्पादन करने पर 50 हजार रूपये की राशि एवं प्रमाण पत्र, द्वतीय पुरूस्‍कार के रूप में श्री कृष्‍णपाल यादव अशोकनगर की भैंस को 13.730 लीटर दुग्ध उत्पादन करने पर 25 हजार रूपये की राशि एवं प्रमाण पत्र तथा तृतीय पुरूस्‍कार के रूप में श्री दीपक ग्‍वाल मुंगावली की भैंस को 13.390 लीटर दुग्ध उत्पादन करने पर 15 हजार रूपये की राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
        इसी प्रकार 07-07 गाय एवं भैंस पालकों को सांत्वना पुरूस्कार के रूप में 5-5 हजार रूपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES