छतरपर।
शासन के विभाग ने 15 नवंबर से 23 नवंबर तक शिक्षकों के तबादले के लिएजिले के प्रभारी मंत्रियों को तबादले करने के लिए शिथिलता बरती थी। स्कूली शिक्षा विभाग के आदेश के कार्यक्रम में जिला कलेक्टर के माध्यम से जिले में शिक्षकों के 280 तबादले किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि सभी तबादले क्षेत्रीय विधायक की अनुशंसाओं पर कलेक्टर के माध्यम से प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद किए गए हैं। सभी तबादले संकुल प्राचार्य के आदेश से जारी किए जाएंगे। कोई भी तबादला बिना अनुशंसा केे नहीं किए गए हैं। कुछ तबादले अतिशेष की स्थिति में किए गए हैं। सभी तबादले प्रशासनिक आधार पर हुए हैं। कि इन तबादलों में पूरी पारदर्शिता रखी गई है और कलेक्टर मोहित बुंदस ने पूरी सूची का अवलोकन करने के बाद प्रभारी मंत्री से अनुमोदन कराया है। एक दो दिन में इन सभी तबादलों के आदेशों का पालन हो जाएगा। वहीं दूसरी ओर एमएलबी के संकुल प्राचार्य के यहां आज एक दर्जन से ज्यादा शिक्षकों के तबादलों के आदेश जारी भी कर दिए गए हैं। अब सभी ब्लाकों में संकुल प्राचार्य अपने स्कूलों से स्थानान्तरित शिक्षकों के आदेश जारी करेंगे। कई वर्षों से दूरदराज एरियों में काम कर रही महिला टीचरों में स्थानान्तरण होने से काफी खुशी देखी गई है वहीं दूसरी ओर कई शिक्षकों में इन तबादलों को लेकर काफी रोष भी देखा गया है। फिलहाल शिक्षकों के तबादले होने पर विधायकों और उनके प्रतिनिधियों में काफी हर्ष है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें