12 से 14 दिसम्बर तक स्कूलों में मनाया जायेगा प्रतिभा पर्व 14 दिसम्बर को सभी स्कूलों में बालसभा का आयोजन होगा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

12 से 14 दिसम्बर तक स्कूलों में मनाया जायेगा प्रतिभा पर्व 14 दिसम्बर को सभी स्कूलों में बालसभा का आयोजन होगा

राजगढ़ | 10-दिसम्बर-2019
 



 

    जिले के सभी शासकीय, प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में प्रतिभा पर्व का आयोजन 12 से 14 दिसम्बर तक किया जायेगा। डी.पी.सी. श्री विक्रम सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभा पर्व के पहले तथा दूसरे दिन विषयगत मूल्यांकन होगा। जिसमें सत्यापनकर्ता अधिकारी द्वारा सत्यापन कार्य किया जायेगा। तीसरे दिन बालसभा का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिय उन्हे अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान किये जायेगे। इस अवसर पर अभिभावकों और जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
    डी.पी.सी. श्री राठौड़ ने बताया कि जिले के ग्रामीण एवं नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को बालसभा में शामिल होकर बच्चों को उत्साहवर्धन करने के लिए अनुरोध किया जायेगा। साथ ही हर स्तर से अधिकारी-अकादमिक समन्वयक भी इन कार्यक्रमों में शामिल होकर मॉनीटरिंग करेगें। उन्होने बताया कि प्रतिभा पर्व का उदेष्य गुणवत्ता की सही-सही स्थिति ज्ञात करना एवं नियंत्रित अंतराल प्रगति ट्रेक करना, बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों के प्रति शासन की प्रतिबद्धता एवं प्राथमिकता दर्षना और समाज को बच्चों की षिक्षा के प्रति संवेदनषील बनाना विद्यालय व्यवस्था का मूल्यांकन किया जायेगा, विषयगत शैक्षिक मूल्यांकन होगा और जिले में बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों के सुधार हेतु रणनीति तैयार करने के साथ अपेक्षित दक्षता हासिल न कर पाने वाले बच्चों के लिये उपचारात्मक- निदानात्मक कदम भी उठाये जायेंगे। इसके साथ ही बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों के प्रति षिक्षकों षिक्षा प्रषासन ,जनप्रतिनिधियों एवं समाज को उत्तरदायी बनाना भी इस कार्यक्रम का उदेष्य होगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES