14 पेयजल टेंकरों के लिये 21 लाख 94 हजार रुपये स्वीकृत - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

14 पेयजल टेंकरों के लिये 21 लाख 94 हजार रुपये स्वीकृत

उज्जैन | 14-दिसम्बर-2019
 



 

     नागदा-खाचरौद विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह गुर्जर ने क्षेत्र की 14 ग्राम पंचायतों में पेयजल टेंकर क्रय करने हेतु 21 लाख 94 हजार 262 रुपये की अनुशंसा की है। कलेक्टर ने विधानसभा क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत प्रशासकीय स्वीकृति के आदेश जारी कर दिये हैं। आदेश के मुताबिक ग्राम भीकमपुर, सरवना, अटलावदा, निपानिया, अलसी, डाबरी, बेरछा, परमारखेड़ी, धतुरिया, राम नगर, दीवेल, चंदोड़िया, मोकड़ी एवं ग्राम बुरानाबाद के लिये पेयजल टेंकर के लिये प्रतिएक टेंकर एक लाख 56 हजार 733 रुपये के मान से राशि स्वीकृत की गई है। क्रियान्वयन एजेन्सी जिला प्रबंधक एमपी स्टेट एग्रो चिमनगंज मंडी उज्जैन रहेगी



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES