आज होगा नपा शहडोल के अध्यक्ष के भाग्य का फैसला, - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

आज होगा नपा शहडोल के अध्यक्ष के भाग्य का फैसला,

आज होगा नपा शहडोल के अध्यक्ष के भाग्य का फैसला, भाजपा-कांग्रेस के रणनीतिकारों का लगा मेला, रणनीति में जुटे दिग्गज
नगर पालिका शहडोल की अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के बाद आज अध्यक्ष को लेकर मतदान होना है। नगर पालिका शहडोल के पार्षद अभी से कुछ देर बाद मतदान कर अध्यक्ष के भाग्य का फैसला करेंगे। पुलिस ने भी इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर ली है। इससे पूर्व पिछले सप्ताह कलेक्टर को दिए 31 पार्षदों के अविश्वाश प्रस्ताव के बाद कलेक्टर ने सभी 31 पार्षदों के बयान दर्ज कराने के साथ वीडियोग्राफी कराई और इसके साथ ही पार्षदों के शपथ पत्र लिए थे।कांग्रेस के 15 और भाजपा के 9 तथा 7 निर्दलीय पार्षदों के साथ बैठक कर अविश्वाश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए।
नपा अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर अध्यक्ष उर्मिला कटारे के विरुद्ध नपा के 31 पार्षदों द्वारा किए गए अविश्वाश प्रस्ताव के बाद अब सबकी निगाहें पार्षदों पर टिकी हुई हैं। नपा अध्यक्ष उर्मिला कटारे को अपनी अध्यक्ष की कुर्सी बचाने के लिए पार्षदों के बीच अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा, जो इतना आसान नहीं दिखाई दे रहा है। पार्षदों का विश्वास मत हासिल करने के लिए उन्हें दो तिहाई यानी की 27 पार्षदों का समर्थन मिलना चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES