आपकी सरकार आपके द्वार के तहत दरवाजे पर पहुंचे अधिकारी "खुशियों की दास्तां" बहू ने दिया आश्वासन, कि ससुर से कहकर बनवायेगी शौचालय - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 12 दिसंबर 2019

आपकी सरकार आपके द्वार के तहत दरवाजे पर पहुंचे अधिकारी "खुशियों की दास्तां" बहू ने दिया आश्वासन, कि ससुर से कहकर बनवायेगी शौचालय

बड़वानी | 12-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   


  

  आपकी सरकार आपके द्वार योजना ग्रामीणो को अपनी समस्या निवारण करवाने के जहॉ अच्छे साधन सिद्ध हो रहे है। वही योजना के प्रावधान अनुसार ग्राम में पहुंच रहे अधिकारियो के दल को भी शासकीय योजनाओं की मैदानी स्थिति जानने, लोगो को मौके पर ही समझाने का अवसर प्रदान कर रहे है।
    ऐसे ही आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत जब जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम ग्राम रेहगुन पहुंचे और नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही से मिले तो अचरज में पड़े गये। अच्छा मकान बनाने के पश्चात् भी घर में व्यक्तिगत शौचालय नही बनाया गया था। जिसके कारण घर की बहू सहित समस्त लोग खुले या दूसरे के घर में शौच हेतु जाते थे। ऐसे में जिला पंचायत सीईओ ने घर की बहू श्रीमती प्रमिला  से पूछा कि आज के युग में दूसरे के घर जाकर शौच करना या खुले में लौटा लेकर जाना कैसे संभव हो पाता है। क्या इससे परिवार के सदस्य असहज महसूस नही करते। इस पर संकुचाते हुये घर की बहू ने अधिकारियो को आश्वस्त किया कि आज ही खेत से ससुर एवं पति  के लौटते ही वे घर में अगले एक माह में शौचालय बनवाने की मांग करेगी और उन्हें पूरा विश्वास है कि घर में सभी की प्रिय होने के कारण उनकी इस वाजिब मांग को कोई टालेगा भी नही।
    श्रीमती प्रमिला के इस उत्साह भरे जवाब से खुश होकर जिला पंचायत सीईओ ने भी मौके पर ही उपस्थित जनपद पंचायत बड़वानी  के पदाधिकारियो को निर्देशित किया कि जैसे ही शौचालय का कार्य पूर्ण हो वैसे ही जियोटेक फोटो पोर्टल पर लोडकर परिवार को शौचालय हेतु मिलने वाले अनुदान की राशि का भुगतान कर दिया जाये।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES