आपकी सरकार आपके द्वार शिविर से दिव्यांगों को मिली सहायता (खुशियों की दास्तां) - - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 8 दिसंबर 2019

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर से दिव्यांगों को मिली सहायता (खुशियों की दास्तां) -

 
 
रीवा | 07-दिसम्बर-2019
0
 




 

    मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की मंशा के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शिविरों में जाकर आमजनता के आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण कर रहे हैं। शासन की योजनाओं का लाभ देने तथा जन समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार आमजनता के द्वार जा रही है। रीवा जिले में नगर पंचायत सेमरिया में जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया मंत्री सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के मुख्य अतिथि में शिविर आयोजित किया गया। इसमें आमजनता से प्राप्त 300 से अधिक आवेदन पत्रों पर सुनवाई करके उनमें कारगर कार्यवाही की गई। शिविर में शासन की विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित किया गया।
    आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में प्रभारी मंत्री श्री घनघोरिया ने दिव्यांगों को तिपहिया साइकिल तथा अन्य कृत्रिम उपकरण प्रदान किये। प्रभारी मंत्री ने अनंन्दबहादुर सिंह निवासी सेमरिया तथा कुलदीप सिंह निवासी सेमरिया को तिपहिया साइकिल प्रदान की। उन्होंने दिव्यांग शिवम को वाकिंग स्टिक प्रदान की। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये इन उपकरणों से दिव्यांगों का आवागमन सुगम होने में मदद मिलेगी। आपकी सरकार आपके द्वार शिविर दिव्यांगों को सहायता देने का मंच बना।
 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES