अब सुपोषित होगी बेटी फरजाना ‘‘खुशियों की दास्ता’’ जिले में साकार रूप ले रहा ‘‘ मेरा बच्चा अभियान’’ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

अब सुपोषित होगी बेटी फरजाना ‘‘खुशियों की दास्ता’’ जिले में साकार रूप ले रहा ‘‘ मेरा बच्चा अभियान’’

आगर-मालवा | 06-दिसम्बर-2019
 



 

   


    जिले में कोई भी बच्चा  कुपोषित ना रहे, जिला प्रशासन की मंशा को साकार करने हेतु जिले ''मेरा बच्चा अभियान'' शुरू किया है। कलेक्टर श्री संजय कुमार के अभिनव प्रयासों से जिले के कुपोषित बच्चों को शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधियों एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा गोद लेकर सुपोषित किया जा रहा है। एक नवम्बर को स्थापन दिवस के अवसर पर शुरू हुए इस अभियान के पहले दिन से से लगातार  अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं  गणमान्य नागरिकों द्वारा  ''मेरा बच्चा अभियान'' मे कुपोषित बच्चों को गोद लेने का सिलसिला जारी है।
    अभियान के तहत पशु पालन विभाग के उप संचालक एस व्ही कोसरवाल ने आगर के वार्ड क्रमांक 12 आंगनवाड़ी केंद्र में पहुंचकर वहां उपस्थित तीन वर्षीय कुपोषित बच्ची फरजाना को गोद लेकर उसे सुपोषित करने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र में ही बच्ची का वजन कराते हुए, उसे गोद में लेकर सेल्फी भी र्ली। उन्होंने कहा कि फरजाना अब जल्द ही सुपोषित होगी, उसे समय-समय पर आवश्यक पोषण आहर उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने बच्ची की माता को फल-फ्रुट एवं कपड़े भी भेंट किए गए।
    फरजाना के माता पिता का कहना है, कि जिला प्रशासन की इस पहल से अब शीघ्र ही मेरी बेटी स्वस्थ होगी। जिला प्रशासन द्वारा कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेंतु संचालित ''मेरा बच्चा अभियान'' की जिले में सराहना की जा रही 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES