अकाउंटेबिलिटी का कल्चर चाहता हूं - मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

अकाउंटेबिलिटी का कल्चर चाहता हूं - मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ

इन्दौर | 11-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   

      मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की अध्यक्षता में गत दिवस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित की गई। वीसी में प्रदेश के समस्त संभागों के आयुक्त, समस्त जिलों के कलेक्टर्स तथा जिलाधिकारियों ने भाग लिया। वीसी में मुख्य मंत्री श्री कमलनाथ ने अधिकारियों को से कहा कि वे चाहते हैं कि प्रदेश के अधिकारी अकाउंटेबल बनें। अधिकारी‍ अपने कार्य एवं कर्तव्य के प्रति उत्तरदाई हों एवं संपूर्ण प्रशासन जिम्मेदार हो। वीसी के दौरान श्री कमलनाथ ने 6 शिकायतकर्ताओं से स्वयं बात की, उनकी समस्या सुनी तथा संबंधित जिले के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रकरण अतिशीघ्र सुलझाये जाएं।
    जन अधिकार से संबंधित इंदौर क्षेत्र के प्रकरण की भी चर्चा की गई। जिसमें शिकायतकर्ता श्री संजय उपाध्याय ने मख्यमंत्री श्री कमलनाथ से बात की तथा अपनी समस्या सुनाई। जिसके लिए माननीय मुख्य मंत्री ने इंदौर संभाग आयुक्त को 15 दिनों के अंदर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि संबंधित प्रकरण में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने मुख्यमंत्री जी को बताया कि जिला प्रशासन ने नियमों का पालन करते हुए समस्त कानूनी कार्यवाही की है।

हेल्पलाइन केसेस में फोर्स क्लोजर अपवाद स्वरूप प्रयोग किया जाये

      बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए की हेल्पलाइन केसेस के संबंध में फोर्स क्लोजर का ऑप्शन अपवाद के रूप में ही प्रयोग किया जाना चाहिए अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारी उत्तरदायी होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यवाही का विवरण स्पष्ट रूप से दिया जाना चाहिए।

मानक खाद बीज कीटनाशक की स्थिति की जानकारी ली

      बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर्स से जिलों में उपलब्ध खाद-बीज तथा कीटनाशक की जानकारी ली तथा स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की मिलावटी कीटनाशकों की जांच की जाए। खाद-बीज आदि सामग्री का भंडारण सही समय पर हो तथा इनकी गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाए।
      श्री नाथ ने सड़क पुनरुद्धार, वन अधिकार पट्टे, किसान बंधु आदि योजनाओं को त्वरित गति से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्राम युवा शक्ति समिति का गठन फौरन किया जाए तथा संबंधित जनप्रतिनिधियों से नाम लेकर जल्द से जल्द इस समिति की क्रियाशीलता सुनिश्चित की जाए।

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हो प्रभावी क्रियान्वयन

      मुख्यमंत्री ने राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा उसके उद्देश्यों के प्रति गंभीरता बनाए रखने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों का निराकरण मौके पर ही किया जाना सुनिश्चित करें तथा ऐसे आवेदन जो तुरंत हल नहीं किए जा सकते उनकी प्राथमिकता तय कर जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।
      वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान इंदौर संभाग आयुक्त श्री आकाश त्रीपाठी, कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के साथ एसएसपी श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, आयुक्त नगर निगम श्री आशीष सिंह, एडीएम श्री पवन जैन और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।          




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES