अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर कार्यशाला आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर कार्यशाला आयोजित

गुना | 10-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


  

  जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्री आर.के. कोष्‍टा ने कहा है कि मानव अधिकार जन्‍मसिद्ध अधिकार है। मानव अधिकारों के संरक्षण के लिए मानव अधिकार आयोग का गठन किया गया है। जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर जिला प्रशासन, जिला विधिक सेवा अभिकरण एवं मानव अधिकार आयोग मित्र के संयुक्‍त आयोजन "स्‍वच्‍छ पर्यावरण-मानव अधिकार" विषय पर केन्द्रित कार्यशाला में मुख्‍य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
    उन्‍होंने कहा कि मानव अधिकारों के उल्‍लंघन के एक भी प्रकरण उनके सम्‍मुख अभी तक नही आए हैं। यह जनमानस में जागरूकता की कमी और जानकारी के अभाव को दर्शाता है। संबंधित विभाग एवं मीडियाकर्मी इसका पर्याप्‍त प्रचार-प्रसार करें, कि किसी के मानवाधिकारों का उल्‍लंघन होने पर वह कहां जाए और न्‍याय प्राप्‍त करे।
    आयोजित कार्यशाला में कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार ने अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि व्‍यक्ति को नगर और राष्‍ट्र द्वारा प्रदत्‍त अधिकार के अनुसार मानव के रूप में पाए जाने वाले अधिकार के रूप में मिलते हैं। यह छीने नहीं जा सकते हैं। व्‍यक्ति को गरिमामयपूर्णं जीवन जीने के लिए बिना किसी भेदभाव के समता के साथ न्‍याय मिले मानव अधिकार है। उन्‍होंने कहा कि मानव अधिकार मानव बने रहने के लिए है। मानव अधिकार का सजग प्रहरी है मानव अधिकार आयोग।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा कार्यशाला में विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि व्‍यक्ति को जीने के लिए स्‍वस्‍थ्‍य पर्यावरण होना आवश्‍यक है। यह उनका अधिकार है।
    कार्यशाला के प्रारंभ में जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्री कोष्‍टा द्वारा प्रतिभागियों को मानव अधिकार का उल्‍लंघन नही करने की शपथ दिलाई गई।
    आयोजित कार्यशाला में आयोग मित्र डॉ. एल.के. शर्मा एवं श्री जफर खान पठान ने भी अपने-अपने विचार व्‍यक्‍त किए। इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्री ए.के. मिश्र, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री चित्रेन्द्र सिंह सोलंकी, मीडियाकर्मी, विभिन्‍न विभागों के कार्यालय प्रमुख सहित प्रबुद्ध नागरिकों ने प्रतिभागिता की। कार्यशाला का संचालन एवं अंत में आभार ज्ञापित किया डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी विकास अभिकरण सुश्री सोनम जैन ने।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES