बच्चों ने दीवारों में चित्र बनाकर किया स्वच्छता का संदेश "खुशियों की दास्तां" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

बच्चों ने दीवारों में चित्र बनाकर किया स्वच्छता का संदेश "खुशियों की दास्तां"

सिंगरौली | 28-दिसम्बर-2019


 

 

 




    स्वच्छता के प्रति समाज में तेजी से जागरूकता बढ़ रही है। समग्र स्वच्छता अभियान के कई सकारात्मक प्रभाव दिखाई देने लगे हैं। सिंगरौली जिले में नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान में आमजनता को जोड़ने के लिए बच्चों का सहयोग लिया जा रहा है। इससे एक ओर तो बच्चों में स्वच्छता के संस्कार दिये जा रहे हैं दूसरी ओर उनके माता-पिता बच्चों के माध्यम से स्वच्छता अभियान से जुड़ रहे हैं। कई स्वयंसेवी संस्थाए भी इस अभियान में खुलकर सहयोग दे रही हैं।
    नगर निगम के आयुक्त शिवेन्द्र सिंह ने स्वच्छता अभियान में बच्चों को सहभागी बनाने की अनूठी पहल की है अभियान से जुड़े 11 विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने गत दिवस जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर की दीवारों में स्वच्छता का संदेश देने वाले रंगबिरंगे तथा मोहक चित्र उकेरे। इनमें गीला तथा सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहित करने, घर एवं सार्वजनिक स्थलों में साफ-सफाई रखने प्लास्टिक का उपयोग न करने से संबंधित चित्र बनाये गये हैं। स्वच्छता अभियान में डीपीएस स्कूल विन्ध्य नगर, डी-पॉल स्कूल विन्ध्य नगर, डीएव्ही स्कूल निगाही तथा शासकीय कन्या हाई स्कूल बैढ़न की छात्राओं ने दीवारों में चित्र बनाकर सहयोग दिया।
    स्वच्छता अभियान में स्वयंसेवी संस्था उन्नति सोसायटी तथा अन्य संस्थाओं के सदस्याओं ने भी सहयोग दिया। दीवारों में स्वच्छता का संदेश देने वाले चित्रों को आमजन बड़ी उत्सुकता से देखकर प्रेरित हो रहे हैं। स्वच्छता अभियान में सहयोग देने वाले विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को आयुक्त नगर निगम ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES