चंबल संभाग के अभियोजन अधिकारियों की एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला विकास भवन मालनपुर में सम्पन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 8 दिसंबर 2019

चंबल संभाग के अभियोजन अधिकारियों की एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला विकास भवन मालनपुर में सम्पन्न

भिण्ड | 08-दिसम्बर-2019
0
 




 

 

 

   
    म.प्र. उच्च न्यायालय ग्वालियर मा.न्यायामूर्ति श्री विशाल मिश्रा के मुख्य आतिथ्य एवं महानिदेशक, संचालक लोक अभियोजन म.प्र. मा.श्री पुरूषोत्तम शर्मा की अध्यक्षता में चंबल संभाग के अभियोजन अधिकारियों की एक दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला विकास भवन मालनपुर में सम्पन्न हुई।
    कार्यशाला में विशिष्टि अतिथि के रूप एडीजी चंबल जोन श्री डीपी गुप्ता, कलेक्टर भिण्ड श्री छोटेसिंह, पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री रूडोल्फ अल्वारेस, अपर जिला सत्र न्यायाधीशगण श्री एसके कौशिक, श्री एसके गुप्ता सहित चंबल संभाग के डीपीओ एवं एडीपीओ एवं न्यायाधीशगण उपस्थित थे।
    म.प्र. उच्च न्यायालय ग्वालियर मा.न्यायामूर्ति श्री विशाल मिश्रा ने कार्यशाला को मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। मा. न्यायामूर्ति श्री विशाल मिश्रा ने कहा कि मैं संचालक लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्तम शर्मा को बधाई देता हूं कि उन्होंने ऐसी कार्यशालाऐं प्रारंभ की है। इन कार्यशालाओं से अभियोजन से संबंधित कार्य में आ रही कठिनाईयों के संबंध में सीख मिलेगी। उन्होंने कहा कि डीपीओ एवं एडीपीओ की अभियोजन के संबंध में बहुत बडी जिम्मेदारी होती है। कार्यशालाओं के माध्यम से उनको जहां परेशानी महसूस हो रही है उसको वे सीख सकेंगे। ऐसी कार्यशालाऐं तहसील स्तर पर भी आयोजित होना चाहिए।
    महानिदेशक, संचालक लोक अभियोजन म.प्र. मा.श्री पुरूषोत्तम शर्मा ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला से आप लोगों की कार्य करने की क्षमता बढेगी। अभियोजन अधिकारियों को कार्यशाला के माध्यम से मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने कहा कि आप लोग बुद्विमता में कमजोर नहीं है लेकिन कहीं-कही कम्युनिकेशन के कारण कार्य में कठिनाई आती है जिसको कम्युनिकेशन के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।
    कार्यशाला में एडीजी चंबल संभाग श्री डीपी गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अभियोजन शाखा के द्वारा मा.न्यायाधीश महोदय के समक्ष केस रखने में सही निर्णय होता है। उन्होंने कहा कि अभियोजन के लिए बुनियादी सुविधाओं की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बैठने की व्यवस्था ठीक होगी तभी सिस्टम से कार्य सही ढंग से किया जा सकेगा। कार्यशाला को कलेक्टर श्री छोटेसिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस ने भी संबोधित किया।
    कार्यशाला में उपस्थित डीपीओ एवं एडीपीओ को एडवोकेट हाईकोर्ट श्री विजय दत्त शर्मा, जिला वैज्ञानिक अधिकारी भिण्ड डॉ प्रिन्स अजय सोनी, फोरेसिंक मेडीसन विभाग जेएएच ग्वालियर के प्रदर्शक डॉ निखिल अग्रवाल एवं प्रभावशाली नेतृत्व क्षमता, समूह प्रबंधन कौशल निर्णय लेने की क्षमता एवं समस्या सुलझाने का कौशल डॉ दीपक सिंघल ने प्रशिक्षण दिया।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES