दिसम्बर माह के लिए फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल चिन्हांकित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

दिसम्बर माह के लिए फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल चिन्हांकित

नरसिंहपुर | 04-दिसम्बर-2019
 



 

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नरसिंहपुर ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत आवश्यकता पूर्ति हेतु माह दिसम्बर- 2019 में जिले में महिला एवं पुरूष नसबंदी (एनएसव्ही/ एलटीटी) फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल चिन्हांकित हैं। गुरूवार 5 दिसम्बर को खुरपा हेतु जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर में डॉ. संतोष शर्मा, डॉ. मधु सक्सेना, कु. इंदुलता साहू, डॉ. शोभना पटैल, डॉ. अनीता अग्रवाल, सालीचौका हेतु करेली में डॉ. संतोष शर्मा, कु. इंदुलता साहू, डॉ. विनीता जैन, डॉ. सुनील पटैल द्वारा सेवायें दी जावेगी। फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल पर सेवा आवश्यकता की जानकारी सर्जन को एवं कार्यालय को (07792- 235005) अवगत कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल पर नियमानुसार मानकों के आधार पर सेवा दी जावे। फिक्स डे स्टेटिक सेवा स्थल का ग्राम स्तर तक व्यापक प्रचार- प्रसार करते हुए आवश्यकता की पूर्ति जावे एवं दैनिक रिपोर्ट नियमित रूप से दी जावे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES