दिव्यांग पेंशन राशी दोगुनी होने से नाथुलाल को मिला भरण-पोषण मे सहारा (खुशियों की दास्ताँ) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

दिव्यांग पेंशन राशी दोगुनी होने से नाथुलाल को मिला भरण-पोषण मे सहारा (खुशियों की दास्ताँ)

आगर-मालवा | 11-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   


    

  मध्यप्रदेश शासन द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना मे पेंशन राशि बढाकर 600 रूपये प्रतिमाह कर दि गयी है। शासन के इस निर्णय से पेंशन प्राप्त करने वाले दिव्यांग, विधवाओं एवं वृद्धजन बेहद खुश है।
     राज्य शासन के सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने के फैसले से आगर -मालवा जिले के ग्राम ढोटी निवासी नाथुलाल बेहद खुश है। अब उन्हें प्रतिमाह तीन सौ बढ़कर 600 रुपए दिव्यांग पेंशन मिल रही है।  नाथुलाल कहते हैं कि उनको बचपन मे ही पोलियो कि बिमारी हो गई थी। जिसमे वे एक पेर से चल फिर नही सकते थे। नाथुलाल कहते है कि उनको पहले 300 रूपऐ दिव्यांग पेशन मिलती थी। जिससे स्वयं का भरण-पोषण भी मुश्किल से हो पाता था। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने आते ही हमारी पेंशन कि रकम को दोगुना कर दिया है। अब मुझे हर महीने 600 रूपऐ पेंशन मिलती है।  मुख्यमंत्री द्वारा पेंशन राशि दोगुनी करने से मेरे जेसे लाखो लोगो को भरण पोषण में काफी सहारा मिल रहा है। वे पेंशन दुगुनी करने के निर्णय लिए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES