दो दिवसीय गजक मीठोत्सव का शुभारंभ आजः तैयारियां पूर्ण कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने टाउन हॉल पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

दो दिवसीय गजक मीठोत्सव का शुभारंभ आजः तैयारियां पूर्ण कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने टाउन हॉल पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा

मुरैना | 05-दिसम्बर-2019
 



 

 




    गजक मीठोत्सव दो दिवसीय मेला 6 एवं 7 दिसंबर को जीवाजी गंज टाउनहॉल मुरैना में लगेगा। इसके लिये जिला प्रशासन ने संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। मेले की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने गुरूवार को प्रातः टाउनहॉल पहुंचकर दुकानदारों को आवंटित की जा रही दुकानों का मौका मुआयना किया और आवश्यक निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये। उन्होंने स्पष्ट रूप से निगम कमिश्नर को निर्देश दिये कि गजक मीठोत्सव मेला एक गरिमामयी स्वरूप में लगाया जायेगा जिसमें गजक के साथ साथ मुरैना की प्रसिद्ध गजक विभिन्न रूपों में बिक्री के लिये प्रदर्शित की जायेगी। उन्होंने कहा कि दुकानदार को दुकान निःशुल्क आवंटित रहेगी इसमें किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि मीठोत्सव मेले में कॉफी एवं मंगोड़े की स्टॉल भी लगाई जायेंगी जिसमें गणमान्य नागरिक, गजक मीठोत्सव मेले का लुफत उठाने वाले सैलानियों को नये नये कलेवर में गजक दुकानदारों पर उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि गजक मीठोत्सव मेले में सेल्फी पॉइंट भी लगाया जायेगा जो सैलानियों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहेगा।  
    कलेक्टर ने कहा कि गजक मीठोत्सव का उदघाटन 6 दिसंबर को प्रातः 10 बजे प्रारंभ होगा। इसके बाद गजक के इतिहास और निर्माण पर लोक नृत्य, गायन एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। गजक मीठोत्सव में 500 ग्राम या उससे अधिक गजक खरीदने वाले प्रत्येक उपभोक्ता के लिये लकी ड्रॉ दिया जायेगा। लकी ड्रॉ 7 दिसंबर को सांय 4 बजे जिला प्रशासन की उपस्थिति में खोला जायेगा जिसमें प्रथम पुरूस्कार ओवन, द्वितीय पुरूस्कार सारेगामा डिजीटल कारवां, तृतीय पुरूस्कार मिक्स्र एवं चतुर्थ पुरूस्कार डिनर सेट रहेगा। इसी प्रकार 25 प्रोत्साहन पुरूस्कार होट पॉट प्रदान किये जायेंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES