दो दिवसीय गजक मीठोत्सव मेले का कलेक्टर ने किया शुभारंभ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

दो दिवसीय गजक मीठोत्सव मेले का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

मुरैना | 06-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


 

   दो दिवसीय गजक मीठोत्सव का हुआ शुभारंभ। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की विशेष पहल पर मुरैना के इतिहास में पहली बार गजक के 100 वर्ष पूर्ण होने पर दो दिवसीय गजक मीठोत्सव का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास और कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष श्री राकेश मावई ने संयुक्त रूप से किया।  


   इस अवसर पर ब्राइट कैरियर एकेडमी के विद्यार्थियों ने भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां गजक की थीम पर आधारित थी। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि मुरैना के इतिहास में पहली बार मुरैना की गजक को अंतरराष्ट्रीय ख्याति देने के लिए एक अभिनव पहल की गई है। इस अनूठी पहल में आचार्य आनन्द क्लब का विशेष सहयोग रहा है। यह सिर्फ गजक का उत्सव ही नहीं है। इसके साथ-साथ गजक को अंतराष्ट्रीय ख्याति दिलाने के लिए जीआई टैग दिलाने और लोगो उपलब्ध कराने का काम किया गया है। गजक मंडल का गठन हुआ है, एक प्रभावी पहल की गई है, जिसके माध्यम से मुरैना की गजक को अब एक अलग तरह की पहचान मिलेगी। मुरैना की गजक केवल तीन चार महीने के लिए ही नहीं पूरे 12 माह के लिए देशभर में और विदेशों में बिकेगी। हम विभिन्न एयरपोर्ट पर इसकी ब्रांडिंग करवाएंगे और पहुंचाएंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री राकेश मावली ने कहा कि यह मुरैना के इतिहास में जिला प्रशासन द्वारा और आचार्य आनन्द क्लब द्वारा अनूठी पहल की गई है। जिसकी जितनी सराहना की जाए वह कम है, इस अवसर पर मंच पर अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री अमर सत्य गुप्ता, श्री राजेंद्र यादव, श्री हरिओम शर्मा, श्री संजय माहेश्वरी, श्री गोपाल दास गांधी, जिला नोडल अधिकारी श्री रामकुमार तोमर, महोत्सव नोडल अधिकारी एसडीएम श्री आरएस बाकना, संयोजक डॉ सुधीर आचार्य सहित विभिन्न लोक मंच पर उपस्थित थे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES