एनसीसी के बच्चों ने मेला ग्राउण्ड को किया पॉलीथिन मुक्त "स्वच्छता अभियान " कलेक्टर एवं एसपी ने एनसीसी के बच्चों को दी बधाई - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 7 दिसंबर 2019

एनसीसी के बच्चों ने मेला ग्राउण्ड को किया पॉलीथिन मुक्त "स्वच्छता अभियान " कलेक्टर एवं एसपी ने एनसीसी के बच्चों को दी बधाई

ग्वालियर | 07-दिसम्बर-2019
 



 

    एनसीसी में कड़ी मेहनत और अनुशासन सिखाया जाता है । एनसीसी के कैडेट किसी काम को हाथ में लेते हैं तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। यातायात व्यवस्था हो, कानून व्यवस्था हो या फिर अन्य कोई कार्य । एनसीसी के कैडेटों के लिए अपने बॉस का आदेश मिलने की ही देर होती है, वे लग जाते हैं काम में । स्वच्छ भारत मिशन के तहत आज शहर के 6 स्कूलों के लगभग 800 बच्चों ने मेला ग्राउण्ड में स्वच्छता का कार्य कर कुछ ही घंटों में पूरे ग्राउण्ड को पॉलीथिन मुक्त कर दिया। उनके इस कार्य को कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने भी सराहा।
    शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ग्वालियर के प्रयास से शहर के साइंस कॉलेज, एसएलपी, गोरखी हाईस्कूल, आर्मी स्कूल, माधव कॉलेज तथा ग्वालियर ग्लोरी स्कूल के एनसीसी कैडेटों को मेला ग्राउण्ड पर बुलाया गया। इस मौके पर 15वीं बटालियन एनसीसी कैडेट कोर के कमाण्ड ऑफीसर श्री जे एस तनवर के नेतृत्व में स्वच्छता का कार्य किया गया। एनसीसी के बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव, साइंस कॉलेज के प्रोफेसर श्री अशोक सिंह चौहान, स्वच्छता के कार्य में सहयोग कर रहे श्री पवन दीक्षित, श्री गिरीश शर्मा, नगर निगम के नोडल ऑफीसर श्री केशव सिंह चौहान एवं ईको ग्रीन कंपनी के सभी पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि एनसीसी के बच्चों द्वारा स्वच्छता अभियान में जो अपनी भागीदारी दिखाई है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। सम्पूर्ण देश में स्वच्छता के प्रति जन जागृति आई है। हमारा शहर भी स्वच्छ और सुंदर शहर बने इसके लिए शहर के हर नागरिक की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। एनसीसी के सभी कैडेट यह प्रण लें कि स्वयं स्वच्छता में भागीदारी करेंगे और लोगों को भी स्वच्छता के कार्य में भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे।
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा कि सम्पूर्ण देश में पॉलीथिन से मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ही आज एनसीसी के बच्चों ने मेला ग्राउण्ड को पॉलीथिन मुक्त बनाकर एक अच्छा संदेश दिया है। इस प्रकार के कार्य नियमित रूप से हों, इस बात की भी महती आवश्यकता है। उन्होंने सभी बच्चों को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी।
    पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि स्वच्छता के इस महा अभियान में पॉलीथिन मुक्ति के लिए चलाया गया यह अभियान एक सराहनीय पहल है। एनसीसी से जुड़ने से बच्चों में अनुशासन की भावना पैदा होती है। अनुशासित व्यक्ति ही समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी से परिवर्तन लाता है। स्वच्छता के प्रति लोगों में जन जागृति लाने का कार्य भी एनसीसी के बच्चे करें।
    15वीं बटालियन एनसीसी के कमाण्ड ऑफीसर श्री जे एस तनवर ने कहा कि एनसीसी के बच्चों के माध्यम से नियमित स्वच्छता अभियान के तहत कार्य किए जायेंगे। आने वाले दिनों में भी अलग-अलग एनसीसी के बच्चों के ग्रुप बनाकर स्वच्छता का कार्य किया जायेगा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES