गर्ल्स अण्डर-16 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया शुभारंभ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

गर्ल्स अण्डर-16 क्रिकेट टूर्नामेन्ट का कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक तथा क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

मुरैना | 10-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


    चम्बल डिवीजन क्रिकेट ग्राउण्ड पर गर्ल्स अण्डर-16 टुर्नामेन्ट का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव व चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रशान्त मेहता द्वारा मंगलवार को ग्राम करूआ में किया गया । विदित है कि चम्बल डिवीजन क्रिकेट स्टेडियम ग्राम करूआ में गर्ल्स अण्डर-16 टूर्नामेन्ट 10 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक आयोजित होंगे। इस अवसर पर श्री तसलीम खांन सहित अन्य खेल प्रेमी तथा भोपाल, होंशगाबाद टीम में क्रिकेट मैच आज हुआ।  
    इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि मुरैना जिले के लिये गौरव की बात है, कि क्रिकेट जैसे खेल में लड़कियों  को पहले प्राथमिकता दी जा रही है। मुझे भी बहुत खुशी हो रही है कि लड़कियां अच्छा परफॉर्मेन्स दें, और अपनी प्रतिभाओं को निखारें। उन्होंने कहा कि ऐसा मंच बहुत कम मिलता है। जिसमें खिलाड़ियों की अपनी प्रतिभाओं का निखारने का मौका मिलता है। मुरैना जैसा प्ले ग्राउण्ड शायद ही मध्यप्रदेश में हो।
    पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में मुरैना क्रिकेट ग्राउण्ड अपने आप में अनोखा ग्राउण्ड है। यहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभाओं को निखारें और श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करें।   
    चम्बल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त (आई.ए.एस) श्री प्रशान्त मेहता ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखार कर अपना नाम रोशन करना है, जैसे कि हरमनप्रीत कौर, मिताली राज ने जो नाम कमाया है, उसी प्रकार खेल में खिलाड़ियों को परिचय देकर नाम रोशन करें और प्रतिभा को निखारें।     क्रिकेट मैच में सर्वप्रथम नर्मदापुरम् और चम्बल द्वारा क्रिकेट मैच प्रारंभ हुआ। नर्मदापुरम् ने टोस जीतकर पहले बल्लेजाजी की, जिसमें नर्मदापुरम् की टीम ने 5 विकेट खोकर 146 रन बनायें, जिसमें अन्याया दुबे ने 31 रन सर्वाधिक, अनामिका ने 26 रन बनाये। चम्बल की टीम 120 रन पर आउट हो गई। प्रियंका ने 40 सर्वाधिक रन बनायें।
    11 दिसम्बर को सागर और नर्मदापुरम् का क्रिकेट मैच होगा तथा 12 दिसम्बर को चम्बल और सागर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES