ग्राम थडौद, पिपलिया मंडी मे आबकारी दल ने बड़ी कार्यवाही कर 1035 बल्क लीटर मदिरा जब्त की - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 8 दिसंबर 2019

ग्राम थडौद, पिपलिया मंडी मे आबकारी दल ने बड़ी कार्यवाही कर 1035 बल्क लीटर मदिरा जब्त की

मन्दसौर | 08-दिसम्बर-2019
0
 




 

     कलेक्टर श्री पुष्प के आदेशानुसार जिले में अबैध मदिरा के व्यापार के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत श्री बृजेन्द्र कोरी जिला आबकारी अधिकारी मंदसौर के निर्देशन में रात्रि 9.30 बजे के ग्राम थडौद, पिपलिया मंडी मे आबकारी दल द्वारा अवैध देशी मसाला मदिरा की 76 पेटी व देशी प्लेन मदिरा की 39 पेटी जब्त की। इसमें कुल मदिरा की मात्रा 1035 बल्क लीटर है। हुकुम सिंह पिता उमराव सिंह के घर ढोर बान्धने वाले स्थान से बरामद कर प्रकरण को विवेचना में लिया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रकाशचंद कैरवार, वृत्त प्रभारी नरेंद्र सिंह डामर, प्रधान आरक्षक कैलाश शर्मा व आबकारी आरक्षक योगेंद्र बामनिया, केशव मेडतवाल मौजूद थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES