ग्राम उल्हावाड़ी के श्री भीमराव का पक्के और सुव्यवस्थित मकान का सपना हुआ पूरा (खुशियों की दास्तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

ग्राम उल्हावाड़ी के श्री भीमराव का पक्के और सुव्यवस्थित मकान का सपना हुआ पूरा (खुशियों की दास्तां)

छिन्दवाड़ा | 13-दिसम्बर-2019
 



 

.     हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका एक पक्का व सुव्यवस्थित घर हो । स्वयं का पक्का और सुव्यवस्थित आवास से हर व्यक्ति आनंद का अनुभव करते हुये अपनी आजीविका को संचालित करता है। जिले में तेजी से प्रधानमंत्री आवास बन रहे है तथा जिले में वित्तीय वर्ष 2018-19 में 8 हजार 532 आवास बनाये गये है, जबकि वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के निर्धारित लक्ष्य के विरूध्द अभी तक एक हजार 748 मकान पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके है। इन सभी पूर्ण हुये आवासों में हितग्राही रहने भी लगे है। माह दिसंबर के अंत तक 558 मकान और पूरे हो जायेंगे जिनमें हितग्राही निवास करने लगेंगे। जिले के आदिवासी विकासखंड बिछुआ के ग्राम उल्हावाड़ी के श्री भीमराव पिता गंग्या नंदेश्वर का पक्का और सुव्यवस्थित मकान भी बनकर तैयार हो गया है और वे उसमें निवास करने लगे है। उनका अपने स्वयं के पक्के और सुव्यवस्थित मकान का सपना पूरा हो गया है।
      जिले के बिछुआ विकासखंड के ग्राम उल्हावाड़ी के श्री भीमराव पिता गंग्या नंदेश्वर का पहले छोटा सा, जर्जर और खपरैल वाला कच्चा मकान था जिसमें बारिश के दिनों में पानी टपकने से बहुत परेशानी होती थी। खपरे सुधारने की भी अलग झंझट थी। मिट्टी के घर में बड़े-बड़े दरार होने से जहरीले कीड़े-मकोड़ों के रहने का भय तो बना ही रहता था, साथ ही दीवार गिरने का भय भी बना रहता था। उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वे पक्का मकान बनवा पाते। उन्हें ग्राम पंचायत से प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी प्राप्त होने पर वे इस बात से अत्यंत प्रसन्न हुये कि अब उनके पक्के मकान बनाने का सपना पूरा हो जायेगा। श्री भीमराव कहते है कि जो परिवार अपने स्वयं के आवास का सपना पूरा करना चाहते है उनके लिये यह योजना बहुत ही लाभकारी है तथा सभी वर्ग के पात्र परिवार इस योजना का लाभ ले सकते है। वे अन्य परिवारों को भी इस योजना का लाभ लेने के लिये निरंतर प्रेरित कर रहे हैं जिससे उनके आवास का सपना भी पूरा हो सके । श्री भीमराव ने प्रधानमंत्री आवास बनने पर मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ को धन्यवाद दिया है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES