ज्ञानचन्द्र श्रीवास्तव शासकीय स्नानकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में गरिमामय आयोजन में कलेक्टर तरूण राठी ने मुख्यमंत्री जी के संदेश का किया वाचन हमारे देश के जावान किसी भी प‍रस्थिति मे लडने के लिए जाए, हमेशा विजय ही प्राप्त करते हैं-विधायक रामबाई गोंविद सिंह, विजय दिवस पर शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 16 दिसंबर 2019

ज्ञानचन्द्र श्रीवास्तव शासकीय स्नानकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में गरिमामय आयोजन में कलेक्टर तरूण राठी ने मुख्यमंत्री जी के संदेश का किया वाचन हमारे देश के जावान किसी भी प‍रस्थिति मे लडने के लिए जाए, हमेशा विजय ही प्राप्त करते हैं-विधायक रामबाई गोंविद सिंह, विजय दिवस पर शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान

दमोह | 16-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   




   विजय दिवस के अवसर पर आज ज्ञानचन्द्र श्रीवास्तव शासकीय स्नानकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में गरिमामय आयोजन में कलेक्टर तरूण राठी ने मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। जिसमें प्रदेशवासियों को विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। विजय दिवस भारतीय इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठ का दिवस है। इस तारीख 16 दिसंबर को 48 वर्ष पूर्व भारतीय सैनाओं के पाकिस्तान द्वारा भारत पर थौपे गये युंद्ध में निर्णनायक वियज प्राप्त की थी। इस युद्ध में हुए शहीद जवानों को हम श्रद्धापूर्वक सलाम करते है। इस अवसर पर विधायक रामबाई गोविंद सिंह, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसुमरिया, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि पवन गुप्ता, नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, लालचंन्द्र राय, सेवा निवृत्त प्राचार्य एन आर राठौर, पं. नरेन्द्र दुबे विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर शहीद सैनिक मकसूद खान के परिजनों का सम्मान शाल श्रीफल भेंटकर तथा माला पहनाकर किया गया। ज्ञात हो कि शहीद सैनिक मकसूद खान आज ही के दिन युद्ध करते हुए शहीद हुए थे।
    इस अवसर पर विधायक रामबाई गोविन्द सिंह परिहार ने कहा हमारे देश के जावान किसी भी प‍रस्थिति मे लडने के लिए जाए, हमेशा विजय ही प्राप्त करते हैं, उन शहीदों की याद मे आज हम यह विजय दिवस मना रहे हैं। उन्होने अपनी बात जय जवान जय किसान जय हिंद से समाप्त की।
   पूर्व मंत्री डाँ. रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा श्रेष्ठ लोग, वीर पुरूष, शौर्यवान लोगो की विजय गाथा, उनके व्यक्तित्व, कर्तत्व आने वाली पीढ़ी को एक ऊर्जा देती है, उनका अनुकरण करते हुये अपने जीवन को सुधारते एवं सम्भालते है। उन्होने कहा आज हम उन वीरों की गाथा गा रहे है, जिन्होने समय-समय पर देश के लिए अपनी कुरबानिया दी हैं। डाँ कुसमरिया ने कहा निश्चित ही उस समय इंदिरा गाँधी जी ने जो शौर्य का कार्य किया, यह एक ऐताहसिक कदम था, याद रखने लायक कदम हैं। उन्होने कहा अटल बिहारी बाजपेयी जी ने संसद मे इंदिरा गाँधी जी को दुर्गा के अवतार से सम्मानित किया था। जब पाक्सितानी सेना ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेके उस दिन का दिन विश्व इतिहास का दिन था, जिसमे बहुत बडी संख्या मे आत्मसर्मपण किया गया।
   इसी क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष मालती आसाटी ने कहा आज हम सब शहीदों की याद मे एकत्रित हुये हैं, देश का हर नौजवान देश के लिए कुछ करने को हमेशा तैयार रहता हैं।
   कार्यक्रम मे पूर्व प्राचार्य एन आर ठाकुर ने कहा इस वीर भूमि के लोगो ने देश की आजादी के लिए प्राण अर्पण किया हैं। हमारे क्षेत्र की वीरांगना दुर्गावती ने युद्ध क्षेत्र मे शत्रुओं को परास्त किया, ऐसे बुदेंलखण्ड के हम सैनिक भारत माता के चरणों मे एक फूल अर्पित करते हैं। उन्होने कहा आज हम उन शहीदों के चरणों मे प्रणाम करते हैं, श्री ठाकुर ने पाकिस्तान एवं हिन्दुस्तान की भौगोलिक स्थिति पर विस्तार से बताया।
   इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार पण्डित नरेन्द्र दुबे ने कहा यह गौरव के क्षण के साथ-साथ कुछ भावुक क्षण हैं, जब हम शहीदों सैनिकों एवं वतन पर सर्वष्व न्यौछावर करने वालो को आज हम याद कर रहें हैं। उन्होने कहा इतिहास में कुछ तारीखे, लम्हे ऐसे होते है, जिन्हे हम युगो-युगो तक गौरव एवं सम्मान के साथ याद करते है। श्री दुबे ने कहा 16 दिसम्बर 1971 की तारीख हमारे इतिहास की वही तारीख है, दुनिया मे हिन्दुस्तान का नाम और उस समय हिन्दुस्तान का जो नेतृत्व कर रही थी लोहमहिला इंदिरा गाँधी का नाम हमेशा-हमेशा के लिए स्वर्णिम अछरो मे लिख दिया गया। उन्होने भारतीय सैना द्वारा लडे हुये युद्धो पर विस्तार से अपनी बात रखी।
    इस अवसर पर शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालय, एमएलबी स्कूल और हायर सैकेण्डरी स्कूल बांसा, सरदार पटैल स्कूल के छात्र-छात्राएं, ओजस्व ग्रुप बांसा, पीजी कॉलेज के उमेश राव तथा आकाशवाणी दूरदर्शन कलाकार नवोदित निगम  के निर्देशन में कत्थक नृत्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की सभी प्रस्तुतियां बड़ी ही मनोहारी, रोमांचित कर देने वाली और आंखों में पानी‍ भर देने वाली थी, इसके पूर्व देश भक्ति से ओतप्रोत तथा युद्ध पर आधारित भारतीय सेना द्वारा उस दौरान हुए युद्ध को दर्शाने वाले फिल्म का प्रदशर्न किया गया। इस अवसर पर जिला सम्पर्क कार्यालय दमोह द्वारा विजय दिवस पर शासन की मंशानुरूप भोपाल से प्रापत फोटोग्राफ्स पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया, जिसका अतिथियों और आयें लोगों ने देखा और सराहा। कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा, एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा, संयुक्त कलेक्टर नारायण् सींग, डिप्टी कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, तहसीलदार बबीता राठौर, जिला शिक्षा पीपी सिंह, प्राचार्य के पी अहिरवार, प्रोफेसर कीर्तिकांत दुबे, प्रो. डॉ. कमल चौरसिया सहित महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण, अधिकारी-कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पं. विपिन चौबे ने किया।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES