हस्तशिल्प उत्पादों के प्रदर्शन के लिए विदेशों में भी खोले जायेंगे शोरूम : श्री हर्ष यादव कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने किया नेशनल हैण्डलूम एक्सपो का शुभारंभ - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 15 दिसंबर 2019

हस्तशिल्प उत्पादों के प्रदर्शन के लिए विदेशों में भी खोले जायेंगे शोरूम : श्री हर्ष यादव कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री ने किया नेशनल हैण्डलूम एक्सपो का शुभारंभ

मन्दसौर | 15-दिसम्बर-2019
 



 

    कुटीर एवं ग्रामोद्योग तथा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने कहा है कि बुनकरों की माली हालत सुधारने के लिए प्रदेश सरकार न केवल उन्हें बेहतर सुविधायें उपलब्ध करा रही है बल्कि उनके हस्तशिल्प उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के प्रयास भी कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक वर्ष में ही हस्तशिल्प उत्पादों की ब्रांडिंग के लिए नौ करोड़ रूपये की राशि खर्च की है। अब सरकार देश के विभिन्न प्रांतों के साथ-साथ विदेशों में भी हस्तशिल्प उत्पादों के प्रदर्शन के लिए शोरूम खोलने जा रही है।  जबलपुर में श्री यादव नेशनल हैण्डलूम एक्सपो के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।    कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री यादव ने अपने उदबोधन में कहा कि बुनकरों, हस्तशिल्प कारीगरों के उत्पादों को अच्छा बाजार उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के बाहर मृगनयनी एम्पोरियम की स्थापना की जा रही है। विदेशों में भी शोरूम खोलने की दिशा में सरकार काम कर रही है।  उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्थित मृगनयनी एम्पोरियम में हाथकरघा बस्त्रों के साथ-साथ काष्ठ शिल्प, पीतल शिल्प, पत्थर शिल्प उत्पादों के विक्रय का निर्णय भी लिया है ताकि बुनकरों, हस्तशिल्पियों एवं परंपरागत कारीगरों को उनके उत्पादों के प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए अच्छा प्लेटफार्म मिल सके।
    सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने कहा कि यह पहला अवसर है जब जबलपुर में वृहद स्तर पर बुनकर समितियों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। इससे बुनकरों को अपने उत्पादों के लिए बेहतर बाजार उपलब्ध होगा। विधायक श्री विनय सक्सेना ने कहा कि शहर नेशनल हैण्डलूम एक्सपो के आयोजन से बुनकरों और हस्तशिल्पियों का उत्साहवर्धन होगा। भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा आयोजित नेशनल हैण्डलूम एक्सपो 26 दिसंबर तक जारी रहेगा इससे देशभर की लगभग 70 बुनकर समितियां अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES