इंदौर की सड़कों पर दौड़ी लगभग दो दर्जन विंटेज गाड़ियां विंटेज गाड़ियों के प्रति नागरिकों में देखा गया अपार उत्साह - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 8 दिसंबर 2019

इंदौर की सड़कों पर दौड़ी लगभग दो दर्जन विंटेज गाड़ियां विंटेज गाड़ियों के प्रति नागरिकों में देखा गया अपार उत्साह

इन्दौर | 08-दिसम्बर-2019
0
 




 

            इंदौर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल द्वारा आयोजित टूरिज्म फेस्ट के दौरान आज विंटेज गाड़ियों की रैली आयोजित की गयी। इस रैली में लगभग दो दर्जन विंटेज गाड़ियां शामिल हुयीं। गाड़ियों को देखने के लिये नागरिकों खासकर युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। कार रैली का शुभारंभ कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मीना, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
            विंटेज गाड़ियों की रैली राजीव गांधी चौराहे से प्रारंभ हुयी। यह रैली बीआरटीएस से होते हुए निरंजनपुर पहुंची। निरंजनपुर से वापस राजीव गांधी चौराहा आयी। विंटेज गाड़ियों में दुर्लभ कार, जीप थीं जो आमतौर पर वर्तमान समय में देखने को नहीं मिलती हैं। इनमें कई ऐसी गाड़ियां भी देखने को मिली जो आजादी से काफी पहले की है। इसमें फोर्ड-मुस्टेंग/थंडर बोल्ट, रॉल्स रॉयस, शेवरोले इम्पाला, बीएमसी लंडन केब, मिनी मारिस कूपर, स्टेशन वेगन, फोर्ड जीप, डौज आदि विंटेज गाड़ी देखी गयी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES