जब कमला, कपूरी और बसंतीबाई के घर पहली बार आया नल (खुशियों की दास्‍तां) - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 14 दिसंबर 2019

जब कमला, कपूरी और बसंतीबाई के घर पहली बार आया नल (खुशियों की दास्‍तां)

गुना | 14-दिसम्बर-2019
 



 

     साल के 6-7 माह रत्‍नागिरी के ग्राम के लोगों को पानी कि लिल्‍लत से जूझना पड़ता था। हेण्‍डपंप और कुंए बरसात के एक-दो माह बाद ही साथ छोड देते थे। गिरता हुआ भू-जल स्‍तर दिन-ब-दिन उनकी माथे कि शिकन और बढ़ा देता था। परिवार के लिए पीने के पानी की समस्‍या तो रहती ही थी साथ ही मवेशियों के लिए पानी की व्‍यवस्‍था करना दूभर होता था।
    ग्राम की कमलाबाई, कपूरीबाई और बसंतीबाई की तरह 180 घरों के लोगों कि खुशी का ठिकाना न रहा जब उनके घरों में पहली बार न सिर्फ नल लगा बल्कि उसमें से पानी की तेजधार भी निकलने लगी। यहां 26.65 लाख रूपये की लागत से मुख्‍यमंत्री नलजल प्रदाय योजना से घर-घर शुद्ध पेयजल प्रदाय करना प्रारंभ हो गया है।   
    ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि बहुत खुशी हुई है। पहली बार नल आया है। अच्‍छी सुविधा है सरकार की।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES