जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 99 आवेदको के पत्रो पर कार्यवाही - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 99 आवेदको के पत्रो पर कार्यवाही

श्योपुर | 31-दिसम्बर-2019
 



 

 

 

   
 

   कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर की अध्यक्षता में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई का आयोजन आज निषादराज भवन श्योपुर पर किया गया।
    इस जनसुनवाई के दौरान शहरी एवं ग्रामीण अंचल से आये 99 आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करने की कार्यवाही की। जनसुनवाई के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्री विजय यादव एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, पत्रकार और शहरी, ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिक उपस्थित थे।   
     संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर ने जनसुनवाई में आए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक सर्वश्री दिलीप राठौर पुत्र बजरंगलाल राठौर निवासी केशवनगर वार्ड क्र. 08, राधेश्याम पुत्र बद्रीप्रसाद निवासी पाली रोड, मिथलेश कुमार पुत्र स्व. हरीशंकर शर्मा निवासी श्योपुर, राजकुमार यादव पुत्र लालाराम यादव निवासी ग्राम चक्ककिशनपुरा तहसील कराहल, जोराबाई पत्नि स्व. आजाद निवासी चैनपुरा, नटीबाई पत्नि प्रहलाद जाटव निवासी गांधी नगर श्योपुर, राधेश्याम पत्नि छीत्या बैरवा निवासी ग्राम बेहरावदा, रामस्वरूप पुत्र रामगोपाल निवासी मुदगल पाडा श्योपुर सहित 99 आवेदकों की विभिन्न प्रकार की समस्याएं एवं कठिनाईयों को सुना एवं आवेदको के आवेदनो पर कार्यवाही की।
    जनसुनवाई के दौरान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों से प्राप्त पेंशन, राशन पर्ची, विद्युत, राशनकार्ड, आर्थिक सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, नामांतरण, आर्थिक सहायता, कुपोषण से जंग के लिए एक हजार रूपए की सहायता, विनियमितिकरण, अनुकंपा नियुक्ति, पारिश्रमिक, विकलांग सहायता, सीमाकन, कब्जा, छात्रवृत्ति, किसान सम्मान निधि, पानी आदि के आवेदनों पर भी गंभीरता पूर्वक कार्यवाही की। जनसुनवाई के दौरान आए नागरिकों को पावती भी उपलब्ध कराई गई।  




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES