जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत ने सुनी 55 आवेदको की फरियाद - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 10 दिसंबर 2019

जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत ने सुनी 55 आवेदको की फरियाद

भिण्ड | 10-दिसम्बर-2019
 



 

 

 




    सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर एवं एडीएम श्री अनिल कुमार चांदिल की अध्यक्षता में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई आज कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर एवं एडीएम श्री अनिल कुमार चांदिल ने 55 आवेदको की गंभीर होकर फरियाद सुनी।
    कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित जनसुनवाई में एसडीएम भिण्ड श्री इकबाल मोहम्मद, सीएमएचओ डॉ जेपीएस कुशवाह, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी समस्याऐं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
    सीईओ जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर एवं एडीएम श्री अनिल कुमार चांदिल के समक्ष जनसुनवाई में रामाधार पुत्र रामेश्वर सिंह निवासी गोरमी ने सुकाण्ड में भूमि के रिकार्ड में बदोबस्त के दौरान की गई प्रविष्ठि में सुधार करने संबंधी, मनोज बरेठा पुत्र पवन कुमार निवासी यशोदा नगर मेहगांव ने नामांतरण कराने संबंधी, सुनील शर्मा पुत्री श्रीधर शर्मा एवं अवधेश राठौर निवासी गोरमी ने सरपंच द्वारा किए गए कार्यो के विरूद्व कार्यवाही करने संबंधी, हरिप्रसाद जाटव पुत्र फूलसहाय निवासी भिण्ड ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि प्राप्त न होने संबंधी, नीलम देवी पत्नी अरविन्द चौहान निवासी मिहोना ने स्वीकृत शस्त्र लायसेंस निरस्त करने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर सीईओ जिला पंचायत एवं एडीएम ने  सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।
    जनसुनवाई में आए नागरिको से चर्चा करते हुए सीईओ जिला पंचायत एवं एडीएम ने विजयादेवी पत्नी राजबीर निवासी रानीपुरा जिला भिण्ड ने खाद्यान्न पर्ची दिलवाने, शोभादेवी पत्नी स्व.मंशाराम निवासी कुम्हरौआ भिण्ड ने पेंशन चालू कराने संबंधी, रमेश सिंह निवासी रानीपुरा भिण्ड ने प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास दिलाने बावत, जनक सिंह शखवार पुत्र केदार सिंह निवासी गोरमी ने विवाह सहायता योजना की स्वीकृत राशि दिलाने, पूरन सिंह निवासी ग्राम नयागांव भिण्ड ने अतिथि शिक्षक का मानदेय भुगतान कराने संबंधी, शिवभान सिंह चौहान ने बालक लोकेश पुत्र हरिशचन्द्र दिव्यांग बच्चे को सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में प्रवेश पुर्नवास केन्द्र में कराने संबंधी, लीलादेवी पत्नी स्व.सिकन्दर सिंह निवासी अटेर रोड चंदनपुरा ने विधवा पेंशन स्वीकृत कराए जाने एवं श्रीमती समता भदौरिया निवासी कनावर ने कुआ में जाल डलवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर सीईओ जिला पंचायत एवं एडीएम ने  सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों से कार्यवाही कराने के निर्देश दिए।
    जनसुनवाई में आए नागरिको से चर्चा करते हुए सीईओ जिला पंचायत एवं एडीएम ने कहा कि न्यायालय से संबंधित आवेदन न्यायालय के माध्यम से निराकृत करने की पहल की जाती है। इस दिशा में न्यायालय में लगाए गए प्रकरण की सुनवाई निर्धारित तारीख को बकील के माध्यम से कराई जा सकती है। उन्होंने पुलिस से संबंधित आवेदन पर चर्चा करते हुए कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई की जा रही है। वहां से इस आवेदन का निराकरण कराया जाए।
    जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं एडीएम ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपो का संधारण, पेंशन, सडक दुर्घटना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा आदि से संबंधित आवेदनो पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही जनसुनवाई में आए आवेदको को उनके द्वारा दिए गए आवेदनों की पावती उपलब्ध कराई।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES