जिला बाल संरक्षण समिति की हुई बैठक - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

जिला बाल संरक्षण समिति की हुई बैठक

छतरपुर | 27-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   



    कलेक्टर मोहित बुंदस की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभागार में जिला स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक हुई। इस मौके पर जिले में संचालित बाल सम्प्रेक्षण गृह, शिशु और बाल गृह में निवासरत बच्चों के कल्याण और पुनर्वास के संबंध में कार्ययोजना बनाने के लिए चर्चा हुई।
    कलेक्टर ने बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयास करने और बच्चों की बेहतर शिक्षा एवं चिकित्सीय जांच करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने मनोचिकित्सक और वालंटियर्स की सेवाएं लेने एवं आनंद विभाग की गतिविधियां संचालित करने के निर्देश भी दिए।
    बैठक में बाल कल्याण समिति और किशोर न्यायालय के प्रकरणों सहित सम्प्रेक्षण गृह के आपराधिक रिकार्ड वाले बच्चों की अपराध पूर्व की गतिविधियों, संरक्षण की आवश्यकता वाले किशोर की संस्थागत और गैर संस्थागत देखरेख एवं किशोर अधिनियम से संबंधित कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर जिपं सीईओ हिमांशु चन्द्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और चाइल्ड लाइन संचालक मौजूद रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES