जिले के 8 नगरीय निकायों में वार्डो का आरक्षण संपन्न - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019

जिले के 8 नगरीय निकायों में वार्डो का आरक्षण संपन्न


 

छिन्दवाड़ा | 27-दिसम्बर-2019
 



 

 

 




    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निकाय) डॉ.श्रीनिवास शर्मा के मार्गनिर्देशन में अतिरिक्त कलेक्टर श्री राजेश शाही द्वारा म.प्र. नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 29(क) के साथ सहपठित म.प्र.नगरपालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये) नियम 1994 के प्रावधानों के अंतर्गत जिले के 8 नगरीय निकायों में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित व्यक्तियों के समक्ष लॉटरी सिस्टम से पर्ची निकालकर वार्डो का आरक्षण किया गया। वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान एस.डी.एम. श्री नम:शिवाय अरजरिया, सुश्री मेघा शर्मा और श्री ओमप्रकाश सनोडिया, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री एम.एल.पटले, संबंधित नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, संबंधित नगरीय निकायों के नागरिकगण और अधिकारी उपस्थित थे।
        अतिरिक्त कलेक्टर श्री शाही द्वारा वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया के दौरान नगर पालिका परिषद डोंगर परासिया के 21 वार्डो में से अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-7, 16, 17 और 20 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-17 और 20 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-7 और 16 मुक्त आरक्षित किये गये। अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक-01, 5 और 6 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-01 और 6 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-5 मुक्त आरक्षित किया गया। अन्य पिछडा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-4, 13, 14 और 19 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-19 और 13 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-4 और 14 मुक्त आरक्षित किये गये। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-2, 3, 8, 9, 10, 11, 12, 15, 18 और 21 आरक्षित किये गये जिसमें महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-2, 3, 12, 15 और 18 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-8, 9, 10, 11 और 21 मुक्त आरक्षित किये गये।   
      नगर परिषद चांदामेटा के 15 वार्डो में से अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-7, 9 और 10 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-9 और 10 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-7 मुक्त आरक्षित किया गया। अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक-01 और 2 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-2 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-01 मुक्त आरक्षित किया गया। अन्य पिछडा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-4, 11 और 14 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-4 और 14 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-11 मुक्त आरक्षित किया गया। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-3, 5, 6, 8, 12, 13 और 15 आरक्षित किये गये जिसमें महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-8, 12 और 15 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-3, 5, 6 और 13 मुक्त आरक्षित किये गये।
      नगर परिषद बड़कुही के 15 वार्डो में से अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-4, 7 और 13 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-7 और 13 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-4 मुक्त आरक्षित किया गया। अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक-5, 6 और 8 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-5 और 6 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-8 मुक्त आरक्षित किया गया। अन्य पिछडा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-2 और 10 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-10 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-2 मुक्त आरक्षित किया गया। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-01, 3, 9, 11, 12, 14 और 15 आरक्षित किये गये जिसमें महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-01, 3 और 11 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-9, 12, 14 और 15 मुक्त आरक्षित किये गये।
      नगर परिषद लोधीखेड़ा के 15 वार्डो में से अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-5 आरक्षित किया गया जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-5 मुक्त आरक्षित किया गया। अन्य पिछडा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-01, 9, 11 और 14 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-11 और 14 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-01 और 9 मुक्त आरक्षित किया गया। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-2, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 12, 13 और 15 आरक्षित किये गये जिसमें महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-4, 7, 12, 13 और 15 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-2, 3, 6, 8 और 10 मुक्त आरक्षित किये गये।
       नगर परिषद पिपलानारायणवार के 15 वार्डो में से अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-3 आरक्षित किया गया जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-3 मुक्त आरक्षित किया गया। अन्य पिछडा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-5, 10, 11 और 15 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-10 और 15 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-5 और 11 मुक्त आरक्षित किये गये। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-01, 2, 4, 6, 7, 8, 9, 12, 13 और 14 आरक्षित किये गये जिसमें महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-01, 7, 8, 9 और 13 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-2, 4, 6, 12 और 14 मुक्त आरक्षित किये गये।
      नगर पालिका परिषद चौरई के 15 वार्डो में से अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-8 आरक्षित किया गया जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-8 मुक्त आरक्षित किया गया। अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक-7 आरक्षित किया गया जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-7 मुक्त आरक्षित किया गया। अन्य पिछडा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-6, 9, 10 और 12 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-10 और 12 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-6 और 9 मुक्त आरक्षित किया गया। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-01, 2, 3, 4, 5, 11, 13, 14 और 15 आरक्षित किये गये जिसमें महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-2, 3, 11, 13 और 15 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-01, 4, 5 और 14 मुक्त आरक्षित किये गये।                                           
      नगर परिषद बिछुआ के 15 वार्डो में से अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-3  और 12 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-12 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-3 मुक्त आरक्षित किया गया। अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक-6 और 13 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-13  आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-6 मुक्त आरक्षित किया गया। अन्य पिछडा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-01, 8, 9 और 14 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-01 और 9 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-8 और 14 मुक्त आरक्षित किया गया। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-2, 4, 5, 7, 10, 11 और 15 आरक्षित किये गये जिसमें महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-5, 7, 10 और 15 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-2, 4 और 11 मुक्त आरक्षित किये गये।  
      इसी प्रकार नगर परिषद चांद के 15 वार्डो में से अनुसूचित जाति के लिये वार्ड क्रमांक-12 और 11 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-11 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-12 मुक्त आरक्षित किया गया। अनुसूचित जनजाति के लिये वार्ड क्रमांक-13 और 15 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-15 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-13 मुक्त आरक्षित किया गया। अन्य पिछडा वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-4, 5, 6 और 14 आरक्षित किये गये जिसमें से महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-4 और 6 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-5 और 14 मुक्त आरक्षित किया गया। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के लिये वार्ड क्रमांक-01, 2, 3, 7, 8, 9 और 10 आरक्षित किये गये जिसमें महिलाओं के लिये वार्ड क्रमांक-3, 7, 8 और 9 आरक्षित करने के साथ ही वार्ड क्रमांक-01, 2 और 10 मुक्त आरक्षित किये गये।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES