जिले में शीघ्र ही दूर होगी यूरिया की कमी - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 5 दिसंबर 2019

जिले में शीघ्र ही दूर होगी यूरिया की कमी

विदिशा | 05-दिसम्बर-2019
 



 

   
    किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक ने बताया कि जिले को यूरिया की आपूर्ति शासन स्तर से निरंतर की जा रही है। रबी वर्ष 2019-20 मे.  टन लक्ष्य के विरूद्व सहकारिता के माध्यम से 20,942 मे.  टन एवं निजी विक्रेताओं के यहां से 8,000 मे.  टन इस प्रकार कुल 28,942 मे.  टन यूरिया का भंडारण होकर होकर किसान भाईयों को वितरण किया जा चुका है।
    उप संचालक कृषि ने बताया कि आगामी दिवसों में यूरिया की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। आगामी दिवसों में कृभकों कंपनी से सात दिसम्बर को, इफको कंपनी से नो दिसम्बर को, एनएफएल कंपनी से 15 दिसम्बर को एवं कृभकों कंपनी से 20 दिसम्बर को विदिशा रैक पाइंट पर इस प्रकार की कुल 12000 मे.  टन यूरिया दिसम्बर माह हेतु प्राप्त होना है।
    किसान भाईयो से अपील है कि जल्दबाजी में अनावश्यक रूप से यूरिया का भंडारण नहीं करें, गेंहूं फसल के लिए प्रथम ट्रॉप ड्रेसिंग के लिए लगने वाला आधा यूरिया ही क्रय करें तथा शेष द्वितीय ट्रॉप ड्रेसिंग के लिए आगामी 15 दिवस के पश्चात यूरिया क्रय करे। किसान भाई से यह भी अपी है कि प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार किसान अपनी कृषक ऋण पुस्तिका एवं आधार कार्ड लेकर ही यूरिया विक्रय स्थल पर लेकर जावे। जिससे अनाधिकत रूप से क्रय किए जा रहे यूरिया के विक्रय को रोकने में विक्रय संस्थाओं को आसानी हो सकें।
    संबंधित विभागों द्वारा यूरिया की सुलभ व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा प्रत्येक सहकारी समिति एंव निजी विक्रेताओं के यहां यूरिया वितरण हेतु ग्राम कृषि वि अधिकारी  की भी ड्यूटी लगाई जा चुकी है। यदि कोई सहकारिता एवं निजी विक्रेता अधिक कीमत पर यूरिया विक्रय करता है तो तत्काल विकासखण्ड के संबंधित कृषि विकास अधिकारी को सूचित करें साथ ही कोई अनाधिकृत व्यक्ति अनावश्यक रूप से यूरिया का भंडारण कर कालाबाजारी करते पाया जाता है तो तत्काल सूचित करें ताकि उसके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की  जा सके।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES