जिले में उपलब्ध है 5042 टन यूरिया जिले में यूरिया खाद की कमी नहीं होगी - उप संचालक कृषि - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 4 दिसंबर 2019

जिले में उपलब्ध है 5042 टन यूरिया जिले में यूरिया खाद की कमी नहीं होगी - उप संचालक कृषि

रीवा | 04-दिसम्बर-2019
 



 

 


     जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद की आपूर्ति हो रही है। जिले में वर्तमान में 5 हजार 42 टन यूरिया उपलब्ध है। इस संबंध में उप संचालक कृषि यू.पी. बागरी ने बताया कि खाद के नियमित रेक प्राप्त हो रहे हैं। जिले में रबी फसल 2019-20 के लिए लगभग 26 हजार टन यूरिया की मांग संभावित है। इसके विरूद्ध जिले में 12 हजार 178 टन यूरिया आ चुकी है। सहकारी समितियों के पास 8298 टन तथा निजी दुकानदारों पास 3880 टन यूरिया भण्डारित थी इसकी लगातार विक्री की जा रही है। किसान भाई यूरिया की कमी की अफवाहों से भ्रमित होकर अनावश्यक रूप से यूरिया का भण्डारण न करें।
    उन्होंने कहा कि गेंहू की प्रथम सिचाई के लिए किसान भाई आधा यूरिया ही खरीदें उसकी दूसरी सिचाई के लिए दिसंबर माह तक यूरिया खरीदें जिले को लगातार यूरिया प्राप्त हो रहा है। किसानों की मांग के अनुसार इसका सहकारी समितियों में भण्डारण कराया जा रहा है। यूरिया तथा अन्य खादों की विक्री पीओएस मशीन के माध्यम से की जा रही है। यूरिया प्राप्त करने के लिए किसान अपने आधार कार्ड, जमीन के दस्तावेज तथा मोबाइल नंबर की जानकारी प्रस्तुत करें। किसानों को उनकी मांग के अनुसार यूरिया उपलब्ध कराया जायेगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES