कॅरियर सेल की पीएससी की निःशुल्क कोचिंग 28 से - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

कॅरियर सेल की पीएससी की निःशुल्क कोचिंग 28 से

बड़वानी | 25-दिसम्बर-2019
 



 

     शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. आर. एन. शुक्ल के मागदर्षन में 28 दिसम्बर से एमपीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ की जा रही है। कार्यकर्तागण प्रीति गुलवानिया, राहुल मालवीया और किरण वर्मा ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी सहित राज्य के प्रशासनिक पदों पर भर्ती हेतु पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी, 2020 को होगी। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क दिया जायेगा। इसके लिए कॅरियर सेल में पंजीयन प्रारंभ हो गया है। डॉ. मधुसूदन चौबे ने बताया कि समय की सीमा को देखते हुए पाठ्यक्रम के कुछ चुनिंदा हिस्सों की तैयारी पर विशेष बल दिया जायेगा। प्रेरणा और विशेष मार्गदर्शन के लिए जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।

होंगे दो प्रश्न पत्र

कार्यकर्ता प्रीति गुलवानिया ने बताया कि  12 जनवरी  को प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। प्रथम प्रश्नपत्र सामान्य अध्ययन का और द्वितीय प्रश्नपत्र सामान्य अभिरुचि परीक्शण का है। दोनों प्रश्नपत्र 200-200 अंकों के होंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र में सौ वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।  सामान्य अभिरुचि परीक्षण का द्वितीय प्रश्नपत्र मात्र क्वालिफाइंग  है। अर्थात् चयन के लिए बनने वाली मेरिट में द्वितीय प्रश्नपत्र के अंक नहीं जोड़े जाएंगे। स्पष्ट है कि द्वितीय चरण अर्थात् मुख्य परीक्षा में पहुंचने में सामान्य अध्ययन की भूमिका सबसे ज्यादा रहेगी।

करें कॅरियर सेल में संपर्क

प्रशिक्षण का लाभ लेने के लिए निःशुल्क पंजीयन हेतु कॅरियर सेल में जितेंद्र चौहान, कोमल सोनगड़े, नंदिनी मालवीया से संपर्क करें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES