कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव का नागरिकों से “संवाद” - (हरा भोपाल शीतल भोपाल -2) सुझावों से भोपाल को स्वस्थ और साफ सुथरा बनाने में मदद - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019

कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव का नागरिकों से “संवाद” - (हरा भोपाल शीतल भोपाल -2) सुझावों से भोपाल को स्वस्थ और साफ सुथरा बनाने में मदद

भोपाल | 12-दिसम्बर-2019
 



 

    कमिश्नर श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव ने कहा है कि भोपाल के जागरूक नागरिकों के सुझाव और हिदायतें  साफ सुथरा तथा स्वच्छ भोपाल बनाने में प्रशासन के लिए संबल का काम करेंगे। श्रीमती श्रीवास्तव आज हरा भोपाल- शीतल भोपाल के तहत प्रशासन अकादमी में “संवाद” कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थी। कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े और आयुक्त नगर निगम श्री बी.विजय दत्ता सहित भोपाल के पर्यावरण विशेषज्ञ, चिकित्सक, पत्रकार, समाज सेवी, स्कूल- कालेज के विद्यार्थी और विभिन्न विभागों के अधिकारी संवाद में उपस्थित थे।
    कमिश्नर ने कहा कि हम लोग यहां पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण एवं हम सभी के दैनिक जीवन से जुड़े विषय पर चर्चा करने हेतु एकत्रित हुए है। पिछले कुछ समय से हमारे शहर के वातावरण में धूल, धुआं व अन्य जहरीली गैसों के कारण “एयर क्वालिटी इंडेक्स” मानक संख्या से बहुत अधिक हो गया है। प्रदूषण के कारण भूमिगत एवं सतही जल भी काफी स्तर पर प्रदूषित हो चुका है। उन्होने कहा कि शहर के वायु प्रदूषण को बढ़ाने वाले कारकों से आप सब परिचित हैं। उन्होंने प्रमुख कारकों की चर्चा भी की। कमिश्नर ने कहा कि मात्र शासकीय एजेसियों के प्रयासों से अपेक्षित परिणाम संभव नहीं हैं। उन्होंने आव्हान किया कि शहर के जिम्मेदार नागरिकों की भागीदारी से “एयर क्वालिटी इंडेक्स” को अच्छे से अच्छे  स्टेर्ण्ड मानक स्तर 50 से कम किया जा सकेगा।
    उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने के साथ ही सामान्यजन को दुष्परिणामों से अवगत कराने तथा इसे त्याग करने के लिए प्रेरित करने की अपील की। बाजारों में कपड़े के थैले एवं धातु के बर्तनों का उपयोग करने की सलाह देते हुए कहा कि शादी, विवाह, पार्टी, जन्मदिन एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न कर धातु के बर्तनों का उपयोग करने और इससे बचने वाले खर्चे से अवगत कराया।
    श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार वृक्षारोपण से जुड़े कार्यक्रम हरा भोपाल- शीतल भोपाल में आप लोगों के प्रशंसनीय सहयोग से 11 लाख से अधिक फलदार एवं छायादार पौधे शहर में रोपित किए हैं और यह सुखद है कि उनकी उचित देखभाल भी आप सभी के सहयोग से लगातार हो रही है। इस नेक कार्य के लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद किया।  अंत में उन्होंने शहर को पॉलीथीन मुक्त, स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषण मुक्त करने करने के लिए बनने वाली रणनीति से शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने के लिए एक नई दिशा प्राप्त होने का भरोसा जताया।
    कलेक्टर श्री पिथोड़े ने संवाद में भागीदारी करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए आप सभी की सहभागिता की आवश्यकता है और यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम स्वच्छता में भोपाल शहर को देश ही नहीं दुनियां का नंबर एक बनाएं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को सहेजना हम सब नागरिकों का कर्तव्य है। इसे किसी भी हाल में बनाए रखना हमें ही सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि यह हमारा लक्ष्य हो कि भोपाल शहर को क्लीन भोपाल के नाम से विश्व में प्रसिद्धि मिले ।
    आयुक्त नगर निगम श्री बी. विजय दत्ता ने उपस्थित जन समूह को प्रजेंटेशन के माध्यम से हरा भोपाल-शीतल भोपाल, स्वच्छता अभियान सहित भोपाल को स्व्च्छ बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। विशेषज्ञों, नागरिकों ने जहां भोपाल को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए सुझाव-सलाह और हिदायतें दीं वहां प्रशासन के अधिकारियों ने किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। नागरिकों के सुझावों को लिपिबद्ध किया गया जिन्हें कार्ययोजना में शामिल कर रणनीति बनाई जायेगी। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES