कस्टम हायरिंग सेंटर में बीएसी श्रेणी के यंत्र रखना अब ऐच्छिक - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 15 दिसंबर 2019

कस्टम हायरिंग सेंटर में बीएसी श्रेणी के यंत्र रखना अब ऐच्छिक

दतिया | 15-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   


    किसान-कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के निर्देश पर कस्टम हायरिंग केन्द्र की स्थापना योजना में ब और स श्रेणी के कृषि यंत्र पूरी तरह ऐच्छिक किये गये हैं। किसान-कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जारी संशोधित निर्देश अनुसार योजना में उल्लेखित अ श्रेणी के यंत्र रखे जाना अनिवार्य होगा। आवेदक बी श्रेणी का कोई यंत्र नहीं लेना चाहता है, तो कृषि अभियांत्रिकी के जिला अधिकारी को आवेदन देने पर छूट मिलेगी। सी श्रेणी में उल्लेखित कृषि यंत्र भी ऐच्छिक हैं, जिन्हें आवेदक अपनी आवश्यकता अनुसार प्रोजेक्ट की लागत सीमा तक खरीद सकेगा। उल्लेखनीय है कि योजना में श्रेणी अ के यंत्र ट्रेक्टर, प्लाऊ, रोटाटावेटर, कल्टीवेटर या डिस्क हेरो, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल या जीरो टिल सीड कम फर्टि ड्रिल, ट्रेक्टर चलित थ्रेसर या स्ट्रारीपर तथा रेज्ड बेड प्लान्टर या राईस ट्रांसप्लान्टर रखना जरूरी होंगे। बी श्रेणी के यंत्र क्लीनिंग ग्रेडिंग प्लान्ट अथवा दोनों डि-स्टोनर श्रेणी के यंत्र रखना पूरी तरह ऐच्छिक होंगे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES