खाद्य सुरक्षा पर हुई स्टेयरिंग समिति की बैठक - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 30 दिसंबर 2019

खाद्य सुरक्षा पर हुई स्टेयरिंग समिति की बैठक

बड़वानी | 30-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   


  

  कलेक्टर बड़वानी श्री अमित तोमर की अध्यक्षता में सोमवार को खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के प्रावधानों अनुसार गठित जिला स्तरीय स्टेयरिंग समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मानक अधिनियम 2006 नियम 2011 के प्रावधानों अनुसार की जाने वाली कार्यवाही की समीक्षा की गई।
    बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में संचालित वृद्धाआश्रम, सरकारी छात्रावास एवं आश्रम, आंगनवाड़ी, स्कूलों में मध्यान्ह भोजन के दौरान गुणवत्ता हर हाल में सुनिश्चित की जाये। खाने में डबल फोर्टिफाईड नमक का ही उपयोग हो, यह सुनिश्चित किया जाये। इसी प्रकार कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में न्यायालय द्वारा आरोपित अर्थदण्ड की राशि समयावधि में जमा न करने पर संबंधित संस्था के विरूद्ध आरआरसी जारी कर, कुर्की की कार्यवाही करवाई जाये।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES