क्रिकेट मैच कार्यक्रम में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

क्रिकेट मैच कार्यक्रम में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति

नरसिंहपुर | 25-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


   


  

  विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति बुधवार को तेंदूखेड़ा विधायक श्री संजय शर्मा के पिताजी स्व. उमाशंकर जी शर्मा (कक्का जी) की स्मृति में करेली में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट मैच प्रतियोगिता कार्यक्रम में शामिल हुये। कार्यक्रम में विधायक श्री संजय शर्मा, डॉ. संजीव चांदोरकर, श्री प्रदीप शर्मा, श्री सत्यनारायण तिवारी, श्री इंद्रेश यादव, श्री सुनील पालीवाल, श्री प्रवीण श्रीवास्तव, श्रीमती प्रीति मिश्रा, श्री जितेन्द्र कौरव, श्री ब्रजमोहन चौकसे, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, श्री गोपालदास मरेले, श्री दुर्गेश भार्गव, श्री अमन खान, श्री सगीर खान, श्री आदर्श कोली, श्री राजेन्द्र शर्मा, श्री निर्मल सिंह मुटरेजा, श्री अशरफ अली, श्री राजीव शर्मा सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
    

     कार्यक्रम की शुरूआत में क्रिकेट मैदान में पहुंचकर श्री प्रजापति ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और आसमान में रंगबिरंगे गुब्बारों को छोड़ा। संबोधन में उन्होंने कहा कि नौजवानों के लिए अपने शरीर को तंदुरूस्त बनाने के लिए इंटरनेट व मोबाइल की दुनिया से बाहर निकलकर खेल मैदान में उतरना आवश्यक है। परिवार एवं स्वयं के लिए समय निकालना अपने आप में चुनौती है। युवा नशे में लिप्त न हो इसके लिए खेल मैदान ही सर्वश्रेष्ठ जगह है जहां वह अपना सर्वांगीण विकास कर सकता है। उन्होंने अपने जीवन काल में खेलों के महत्व को समझा। इंदौर में रहने के दौरान वह स्वयं खेलों से जुड़े हुये थे। इस प्रकार के आयोजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका प्रदान करते हैं। आज वह जिस मुकाम पर हैं वह सिर्फ बुजुर्गों के आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से ही संभव हो सका है। उन्होंने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई भी दी। कार्यक्रम में उन्होंने एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम एवं स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इमलिया रोड निर्माण की सारी औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
         विधायक श्री शर्मा ने कहा कि स्थानीय मैदान के रखरखाव के लिए जो भी संभव होगा वह किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि खिलाड़ी जीवन सभी के लिए प्रेरणादायी होता है। इस क्रिकेट कार्यक्रम में करेली की टीम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती रही है।
         इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रजापति, विधायक श्री शर्मा सहित विशिष्ट जनप्रतिनिधियों ने भोपाल और सागर के बीच खेले जा रहे मैच का लुत्फ उठाते हुए खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया। 22 दिसम्बर से शुरू इस क्रिकेट कार्यक्रम का फाइनल 29 दिसम्बर को होगा। यह टूर्नामेंट वर्ष 2014 से निरंतर आयोजित किया जा रहा है।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES