कृषि आदान विक्रेता एक वर्षीय डिप्लोमा के लिए कर सकते हैं आवेदन - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019

कृषि आदान विक्रेता एक वर्षीय डिप्लोमा के लिए कर सकते हैं आवेदन

रायसेन | 06-दिसम्बर-2019
 



 

 

   
    कृषि आदान विक्रेता, किसानों को कृषि संबंधी जानकारी देने की एक अति महत्वपूर्ण कड़ी है। इसलिए आवश्यक है कि स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप कृषि की नवीनतम तकनीक व अन्य आवश्यक जानकारी इस माध्यम से भी किसानों को प्राप्त हो सके। इसे दृष्टिगत रखते हुए कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मैनेज के माध्यम से कृषि आदान विक्रेताओं हेतु एक वर्षीय डिप्लोमा Dipolma in Agriculture Extension Services For Input Dealers (DAESI) प्रारम्भ किया गया हैं।
    भारत सरकार द्वारा उर्वरक व कीटनाशी नियमों में संशोधन कर न्यूनतम अर्हता निर्धारित की गई हैं। कीटनाशक एवं उर्वरक के अंतर्गत कार्यरत कृषि आदान विक्रेताओं को, जो निर्धारित विषय में स्नातक डिग्रीधारी या डिप्लोमाधारी नहीं है उनको दो वर्ष में न्यूनतम अर्हता प्राप्त करने की सलाह दी गई है। साथ ही नवीन लाईसेंस प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति के लिए न्यूनतम अर्हता अनिवार्य की गई हैं, इस दृष्टि से भी डिप्लोमा कोर्स आवश्यक है।  
    रायसेन जिले में चतुर्थ बेच के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। यह बेच स्ववित्तीय एवं 40 अभ्यर्थियों का रहेगा जो प्रथम आओ के आधार पर चयनित किये जाएंगे। डिप्लोमा कोर्स कृषक प्रशिक्षण केन्द्र औबेदुल्लागंज में संचालित किया जाएगा, इसके लिए परियोजना संचालक आत्मा रायसेन नोडल ऑफिसर हैं। उर्वरक तथा कीटनाशक व्यवसाय के अंतर्गत जिले में कार्यरत कृषि आदान विक्रेता एवं अथवा नवीन व्यवसाय आरम्भ करने वाले अभ्यर्थी, डिप्लोमा करने के लिए कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय में सम्पर्क कर आवेदन सहित डिप्लोमा के संबंध विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES