लायंस क्लब बड़वानी के सहयोग से हुआ नेत्रदान संतोष की दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों ने करवाया नेत्रदान - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 25 दिसंबर 2019

लायंस क्लब बड़वानी के सहयोग से हुआ नेत्रदान संतोष की दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिजनों ने करवाया नेत्रदान

बड़वानी | 25-दिसम्बर-2019
 



 

    दवाना निवासी संतोष राठौड़ (45) की सड़क दुर्घटना होने पर उन्हें बड़वानी के जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ पर उन्हें मृत घोषित किया गया। उनके भाई सर्वश्री सुरेश राठौड़, ममलेश राठौड़, पत्नी जाग्रति राठौड़, बच्चे पायल, डाली व धीरज ने उनके नेत्रदान के लिए कैलाशचंद्र राठौड़ एवं शकुंतला राठौड़ बड़वानी से चर्चा कर लायंस क्लब बड़वानी के चेयरपर्सन लायन राम जाट से संपर्क किया।
     सूचना मिलने पर लायन राम जाट ने नेत्रदान किट की व्यवस्था की एवं सरस्वती ऑय हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ललित मालव के साथ पोस्टमार्टम कक्ष में पहुंचकर नेत्रदान प्रक्रिया संपन्न करवाई एवं कार्निया को एम.के. इंटरनेशनल ऑय बैंक, इंदौर भिजवाया। जहाँ पर अब मृत्यक का कार्नियाँ किसी जरूरतमंद को प्रत्यारोपित किया जाएगा। इस पुनित कार्य के लिये डॉ. मालव व लायन राम जाट ने  मृत्यक के परिजनों के दान की  सहराना करते हुये दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।
    उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब बड़वानी सिटी के सहयोग से अब तक 227 नेत्रदान संपन्न किये जा चुके है। इस मानवीय सेवाकार्य में सर्वश्री नंदलाल राठौड़ जोबट, रवि राठौड़, राजेन्द्र राठौड़, कैलास राठौड़, जितेन्द्र राठौड़, मुकेश राठौड़ दवाना, लायंस क्लब बड़वानी सिटी एवं सरस्वती नेत्र चिकित्सालय बड़वानी, का सराहनीय सहयोग रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES