मौसम आधारित फसल बीमा रथ को अपर कलेक्टर श्री सुरेशचन्द्र वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

मौसम आधारित फसल बीमा रथ को अपर कलेक्टर श्री सुरेशचन्द्र वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

अलिराजपुर | 28-दिसम्बर-2019


 

 

 


   

 

   मध्यप्रदेश शासन के दिशा निर्देशानुसार मौसम आधारित रबी फसल बीमा योजना प्रारम्भ कि गई, जिसके अंतर्गत मौसम आधारित फसल बीमा रथ आज अलीराजपुर में पहुचा। इस रथ को अपर कलेक्टर श्री सुरेशचन्द्र वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया। यह रथ फसलों का बीमा का प्रचार प्रसार कर कृषकों को उद्यानिकी फसल के बीमा करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस योजना के तहत टमाटर ,बैगन ,फूलगोभी व पत्तागोभी का बीमा प्रीमियम 3076 रूपय प्रति हेक्टेयर ,हरी मटर का 1280 रूपय प्रति हेक्टेयर , लहसुन 2366 रूपये प्रति हेक्टेयर , धनिया 1280 रूपये प्रति हेक्टेयर , आम 2562 रूपये प्रति हेक्टेयर , अनार 6143 रूपये प्रति हेक्टेयर ,अंगूर 7313 रूपये प्रति हेक्टेयर, आलू 3938-2364 रूपये प्रति हेक्टेयर,प्याज 2366 रूपये प्रति हेक्टेयर रहेगा। समस्त प्रकार की प्रीमियम राशि कृषक द्वारा देयक रहेगी। बीमा करवाने की अंतिम तीथि 31 दिसम्बर 2019 रहेगी। यह बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए निकटम बैंक या उद्यानिकी विभाग में कृषक सम्पर्क करे। कृषक टोल फ्री नम्बर 1800 233 5018 पर भी सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि श्री बहादुर सिंह चौहान , प्र.उ.वि.अधि कट्टीवाडा श्री रविन्द्र निनामा समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES