मिशन इंद्रधनुष 2.0 - पोलियो ग्रसित तूफान सिंह सेपरा की समझाइश पर (सफलता की कहानी) सुन्‍दर लाल ने भी अपने 4 दिवसीय बच्‍चे का कराया टीकाकरण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

मिशन इंद्रधनुष 2.0 - पोलियो ग्रसित तूफान सिंह सेपरा की समझाइश पर (सफलता की कहानी) सुन्‍दर लाल ने भी अपने 4 दिवसीय बच्‍चे का कराया टीकाकरण

गुना | 28-दिसम्बर-2019
 



 

 

 

   


    कंचनपुरा के सपेरा मोहल्‍ला (मजरा-टोला) के पोलियो के कारण नि:शक्‍त हुआ तूफान सिं‍ह का कहना है कि बच्‍चों के संपूर्णं टीकाकरण कराना अत्‍यावश्‍यक है। यदि बच्‍चे का संपूर्णं टीकाकरण निर्धारित अवधि में नहीं हुआ तो वह विभिन्‍न बीमारियों से ग्रसित हो सकता है या पोलियो से ग्रसित होकर उसके जैसा नि:शक्‍त हो सकता है।
    श्री तूफान सिंह द्वारा उक्‍त समझाइश राष्‍ट्रीय सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के प्रथम चरण के दौरान राज्‍य एवं जिला स्‍तरीय दल के भ्रमण के अवसर पर ग्राम के लोगों से न सिर्फ कही गई बल्कि प्रेरित भी किया गया। दल के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को समझाने पूरे समय उनके साथ रहा। उसकी प्रेरणा से संपूर्णं टीकाकरण से छूटे हुए बच्‍चे का पिता श्री सुंदर लाल सपेरा भी अपने 4 दिवसीय बच्‍चे के टीकाकरण के लिए न सिर्फ तैयार हुआ और खुशी-खुशी बीसीजी का टीका लगवाया बल्कि पोलियो की खुराक भी पिलवाई।
    इस अवसर पर ग्राम के पोलियो से ग्रस्ति विकलांग श्री तूफान सिंह सपेरा द्वारा भी लोगों को समझाईस दी गई कि यदि बच्चों को टीका नही लगवाओगे तो उनका बच्चा उसके जैसा विकलांग एवं विभिन्न बीमारियों से ग्रस्ति हो सकता है। जिसने टीकाकरण कार्य में टीम का सहयोग भी किया ।  
    उल्‍लेखनीय है कि मिशन इंद्रधनुष 2.0 अभियान के दौरान गत दिनों 11 दिसंबर 2019 को अभियान के प्रथम चरण के पर्यवेक्षण हेतु राज्य एवं जिला स्तरीय दल द्वारा सघन भ्रमण किया जा रहा था। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्‍थ्‍य केन्द्र म्याना, उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र टकनेरा के ग्राम खेरूआ में भी भ्रमण कर टीकाकरण कार्य में बच्चों को घर-घर जाकर क्रास चेक किया गया। ग्राम कंचनपुरा में सपेरा मोहल्ला (मजरा-टोला) में टीकारण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। जहां ग्राम में एक प्रतिरोधी परिवार मिला जिसने कभी टीकाकरण नही कराया था और न ही उसने संस्थागत प्रसव कराया था।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES