मिशन इन्द्रधनुष के तहत गर्भवती महिलाओं व बच्चों का किया गया टीकाकरण - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 9 दिसंबर 2019

मिशन इन्द्रधनुष के तहत गर्भवती महिलाओं व बच्चों का किया गया टीकाकरण

खण्डवा | 09-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


    जिले में चलाये जा रहे मिशन इन्द्रधनुष अभियान-2 के तहत् प्रथम चरण में जन्म से 2 वर्ष तक नियमित टीकाकरण से छूटे 959 लक्षित बच्चों के विरूद्ध 880 बच्चों का व टीकाकरण से छूटी हुई 342 लक्षित गर्भवती महिलाओं के विरूद्ध 295 महिलाओं का टीकाकरण कर, 2 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अनिल तंतवार ने बताया कि शेष 12 दिसम्बर तक शत्प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
        मिशन इन्द्रधनुष के तहत् चार चरण जिसमें प्रथम चरण 2 दिसम्बर से 12 दिसम्बर तक, द्वितीय चरण 6 जनवरी से 12 जनवरी 2020, तृतीय चरण 3 फरवरी से 13 फरवरी तक, चतुर्थ चरण 2 मार्च से 12 मार्च 2020 तक, जिसमें जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चे नियमित टीकाकरण से किसी कारणवंश छूट गये है उन्हें और गर्भवती महिला जो टीकाकरण से छूटी हुई ऐसे हितग्राहियों की नामजद लिस्ट बनाई गई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तंतवार ने बताया कि छूटे हुए बच्चे 808 और गर्भवती महिला 517 इसके लिए 414 टीकाकरण सत्र लगाकर बच्चों व गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा है। अपने परिवार में बच्चों को समय पर टीके लगवाये और टी.बी., पोलियो, हैपेआईटिस-बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टेटेनस, निमोनिया मेनिन्जाईटिस, एच-इन्फ्लूएन्जा-बी, रतोंधी, खसरा व रूबेला 11 जानलेवा बीमरियों से बचाया जा सकता है।        vvvvvvvv




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES