मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जन-अधिकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 11 दिसंबर 2019

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जन-अधिकार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित

-
श्योपुर | 10-दिसम्बर-2019
 



 

    मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कहा है कि रबी फसलो के अतंर्गत किसानो को खाद का वितरण समय पर किया जावे। खाद वितरण में ब्लैम मार्केटिंग नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि इस दिशा में किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए। वे आज राज्य स्तरीय जन अधिकारी वीडियो काॅन्फ्रेसिंग को आज भोपाल एनआईसी से संबोधित कर रहे थे।
    एनआईसी श्योपुर में कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिहं, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, डीएफओ सामान्य वनमंडल श्री अभिनव यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पीएल कुर्वे, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, डीडीए श्री पी गुजरे, कार्यपालन यंत्री आरईएस श्री पीआर इटोरिया, एलडीएम श्री सुरेन्द्र पाठक, डीआईओ श्री कपिल पाटीदार, लोक सेवा प्रबंधक श्री योगेश पुरोहित, सहायक संचालक मछली पालन श्री बीपी झसिया, पिछडा वर्ग कु. निकिता तामरे एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
    मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कि खाद वितरण की कार्यवाहीयो पर सतत् निगाह रखी जावे। मिलावटी फार्टीलाईजर बटना नही चाहिए। सयम-समय पर धान विक्रय की कार्यवाही पर निगरानी रखी जावे। इस दिशा में खरीदी व्यवस्थित तरीके से होनी चाहिए। उन्होने कहा कि प्रदेश में सडको की मरम्मत का कार्य चल रहा है। अभी जहां तक सडक की रिर्पेयर हो रही है। जहां पर सडक का सडक का रिर्पेयर नही हुआ है। उसे कराया जावे। उन्होने कहा कि आरबीसी 6/4 के अतंर्गत राहत राशि के प्रकरणो में वितरण की कार्यवाही कराई जावे। जिससे पीडित परिवारो को समय पर मदद मिल सकें।
    श्री कमलनाथ ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वनवासियो को भू-अधिकार पत्र प्रदान करने की कार्यवाही समय सीमा में की जावे। उन्होने कहा कि आपकी सरकार-आपके द्वार योजना कें अंतर्गत शिविरो का कार्यक्रम चलता रहे। इन शिविरो के आवेदनो का डिस्पोजल होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने अन्य बिन्दुओ पर चर्चा की। साथ ही चयनित जिलो के आवेदको से रूबरू चर्चा कर उनके प्रकरणो का निराकरण जिला कलेक्टर्स से कराया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES