मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से ललित ने खोली कपड़े की दुकान ’’खुशियों की दास्तां" - Vidisha Times

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 31 दिसंबर 2019

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से ललित ने खोली कपड़े की दुकान ’’खुशियों की दास्तां"

डिंडोरी | 31-दिसम्बर-2019
 



 

 

 


 

   श्री ललित नामदेव निवासी भारत माता चौक जिला डिंडौरी ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से कपड़े की दुकान खोला है। उसने बताया कि वह पहले घर-घर घूमकर लाईट फिटिंग का कार्य करता था। लाईट फिटिंग के काम से उसकी इतनी आमदानी भी नहीं होती थी कि वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके। वह लाईट फिटिंग का काम छोड़कर दूसरा कोई व्यवसाय करना चाहता था, लेकिन उसके पास इतने रूपए भी नहीं थे कि वह खुद का व्यापार प्रारम्भ कर सके। श्री ललित नामदेव ने बताया कि एक दिन उसने अखबार में सामाचार पढा कि पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग डिंडौरी में बेरोजगार युवक/युवतियों को स्वम का रोजगार स्थापित करने के लिए विभिन्न योजनाए संचालित है। इच्छुक व्यक्ति आनलाईन आवेदन कर अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकता है। वह मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेने के लिए पिछड़ वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग डिंडौरी में संपर्क किया और लोन लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली। उसने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत कपड़े की दुकान खोलने के लिए 5 लाख रूपये का प्रकरण तैयार कर आनलाईन आवेदन किया। कुछ ही दिन में उसका प्रकरण स्वीकृत कर लिया गया। उसने बताया कि उसे एक लाख पचास हजार रूपये का अनुदान भी मिला है। श्री ललित नामदेव भारत माता चौक डिंडौरी में अपनी कपडे़ की दुकान चला रहा है। उसने प्रतिमाह पंद्रह हजार रूपये की आमदानी होना बताया है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने श्री ललित नामदेव के कपड़े की दुकान खोलने के सपनों को साकार कर दिया है। वह बहुत प्रसन्न है और मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दे रहा है।     




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

VIDISHA TIMES